रोजाना 125 से अधिक लोगों के टेस्ट किये जा रहे.
कैंप में 300 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा रही

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 फर्रूखनगर में भी कोरोना संक्रमितो की तायदाद में लगातार बढ़ रही है इतना ही नही तहसील फर्रूखनगर क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है । जिस तरह से कुछ लोगों की लापरवाही व जानलेवा हठधर्मिता के चलते आज देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है, वह स्थिति बेहद चिंताजनक है।  देश व प्रदेश  में कोरोना संक्रमण की स्थिति धीरे-धीरे अब चिंताजनक होती जा रही है। भारत में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।

एडिशनल इन्चार्ज सीनियर मेडिकल आफिसर डॉक्टर रणविजय यादव ने बताया कि फरुखनगर क्षेत्र मे पिछले आठ दिनों मे कोरोना संक्रमितो के 146 मरीजों की पुष्टि हुई है। और 8 मरीज गुरूग्राम के  विभिन्न प्राईवेट हस्पताल मे उपचाराधीन है। जबकि टेस्ट और लगातार वैक्सीन जारी है। रोजाना 125 से अधिक लोगों के टेस्ट एवं विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर 300 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उनका कहना है कि केंद्र व राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस को लेकर बार-बार अलर्ट जारी किया है कि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक समय अपने अपने घरों में रहें, घर में रहते हुए अच्छा भोजन लें, अच्छी नींद व योगा से अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, भीड़ में जाने से, भीड़ लगाने व एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें।

यूरोप, यूएस, स्पेन, चीन, इटली, ईरान आदि विश्व के अन्य कोरोना प्रकोप वाले देशों की भयावह स्थिति से आज हम सभी लोगों को समय रहते ही सबक लेना होगा। क्योंकि हमको अपने 130 करोड़ की जनसंख्या वाले प्यारे भारत में कोरोना के चलते स्थित को भयावह होने से बचाना है। बेहद गम्भीर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमकों सरकार के द्वारा बताए बचाव उपायों का पालन करके इसके प्रसार को तुरंत रोकना है।  कोरोना वायरस के संक्रमण की वैश्विक महामारी के चलते जिस तरह से आज पूरी मानव जाति पर जीवन और मृत्यु का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। वह स्थिति विचारणीय है, उस समय हम सभी देशवासियों की यह जिम्मेदारी है कि हम पूरी सुरक्षा, गंभीरता, योग्यता और क्षमता के साथ इस चुनौती का डटकर सामना करें और खुद का बचाव करके अपने आसपास के लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाएं।

error: Content is protected !!