106 रक्तदानियों ने किया रक्तदान पंचकूला, 24 अप्रैल। एनएसजी ग्रुप ओर विश्वास फाउंडेशन की ओर से शहीद नवदीप सिंह, शहीद सुमित रावत, शहीद मंजीत सहारन ओर शहीद राहुल राजपूत की याद मे सेक्टर-19 की डिस्पेंसरी के साथ वाले पार्क में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला के सहयोग से लगाया गया। जिसमें 114 डोनर ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया ओर 8 डोनर अनफिट हुए। 106 रक्तदानियों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि कैम्प एनएसजी ग्रुप के चेयरमैन गुरध्यान सिंह, प्रेसिडेंट नरेश सिंह, वाईस प्रेसिडेंट अभिनंदन धीमान, गुरप्रीत सिंह, आशु तोस, अभिषेक कंडपाल, जस्सी, रमन, प्रवेश माथुर, मोनू व अमन मिश्रा की देखरेख में हुआ। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मनोज त्यागी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, प्रदुमन बरेजा, पूनम बरेजा, विशाल कुंवर, शत्रुघन कुमार, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। Post navigation सरकार प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की जिन्दगी से खिलवाड़ ना करे: नरेश कुमार शास्त्री पुलिस ने की व्हाट्सएप यूजर व एडमिन के लिए एडवाईजरी जारी