सुरक्षा उपकरण, समय पर वेतन देने का करें इंतजाम

पंचकूला, 24 अप्रैल। हरियाणा नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डो, यूनिवर्सिटीज, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों व पालिकाओ, परिषदों तथा नगर निगमों में काम कर रहे नियमित, अनियमित, ठेका प्रथा, आउटसोर्ससिंग, पार्ट टाइम, दैनिक वेतन भोगियो, व अन्य परियोजनाओं में लगे हजारों सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी उपकरण न देकर उनके जीवन से सरकार खिलवाड़ कर रही है।

संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि बिना सेफ्टी उपकरण के सफाई कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं। वही सरकार अभी तक 80 प्रतिशत सफाई कर्मचारियों को कोरोना का पहला टीका भी नहीं लगवा पाई है। शास्त्री ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की जिन्दगी से खिलवाड़ ना करके तुरंत प्रभाव से सुरक्षा उपकरण, समय पर वेतन देने का इंतजाम करें। शास्त्री ने कहां की 2020 में भी कोरोना वायरस से अलग-अलग विभागों के एक दर्जन से अधिक सफोई कर्मचारियों की जाने गई है मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को सरकार ने कोई भी आर्थिक या एसग्रेसिया का लाभ नहीं दिया है, वही 2020 के मुकाबले इस बार यह वायरस अत्याधिक जानलेवा साबित हो रहा है।