गुरुग्राम में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 418 तक.
अभी भी 23046 खुराना के एक्टिव केस मौजूद

फतह सिंह उजाला

Cartoon mascot logo and symbol of Corona virus COVID-19 with green color

गुरुग्राम । कोरोना कॉविड 19 अभी भी जानलेवा ही बना हुआ है । शनिवार को एक बार फिर से जिला गुरुग्राम में कोविड-19 में 8 लोगों की जिंदगी को निगल लिया । यहां पर कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 418 तक पहुंच गई है । जिला में अभी भी 23046 कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद हैं।

जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 12171 कोरोना के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं , वही अभी भी 7912 लिए जा चुके सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मेडिकल हब साइबर सिटी गुरुग्राम के साथ लगते फरीदाबाद जिला में शनिवार को कोरोना कॉविड 19 के कारण 10 लोगों की मौत होना बताया गया है ,वही फरीदाबाद में ही बीते 24 घंटे के दौरान 1530 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । जबकि यहां पर स्वस्थ होने वालों की संख्या बीते 24 घंटे में 934 बताई गई है ।

जिला गुरुग्राम के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 842 कोरोना कोविड-19 के पीड़ित स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं । जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 के विभिन्न कैटेगरी के 95, 698 और 238 पीड़ितों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जिला गुरुग्राम में अभी तक 99874 कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव केस की पहचान कर दर्ज किए जा चुके हैं । इसके विपरीत रिकवर होने वाले केस की संख्या 76410 बताई गई है । स्वास्थ्य के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 4395 लोगों को कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोस दी गई है । वही 3582 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है ।

जिला गुरुग्राम में अभी भी 22015 कोरोना कॉविड 19 के पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । बीते 3 दिन के दौरान जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 के कारण क्रमशः 10, 9 और 8 कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है । बेशक से शनिवार को जिला गुरुग्राम में नए पॉजिटिव केस की संख्या में और कोरोना से मौत होने के आंकड़े में मामूली सी कमी आई है । लेकिन यह कमी अभी भी कोरोना कॉविड 19 के बेकाबू होते जा रहे मामले पर लगाम कसने के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 

error: Content is protected !!