टैक्स बार एसोसिएसन के प्रधान राजकुमार कथूरिया सहित सैकड़ो वकीलों ने राजबब्बर को दिया समर्थन

गुरूग्राम। कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर लगातार अपने प्रचार अभियान को गति देते नजर आ रहे है। इसी में कड़ी शनिवार राजबब्बर को गुरुग्राम विधानसभा में उस समय बड़ी मजबूती मिली जब टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार कथूरिया सहित सैकड़ों वकीलों ने उन्हे अपना समर्थन दिया। बतादें कि बब्बर अधिवक्ता सतीश शर्मा के कार्यलय पहुचें जहां उनके स्वागत में पहले से ही टैक्स बार के सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे, यहां पर सभी वकीलों ने मिलकर उनका फूलमालाओं के साथ शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ मौजूद कांग्रेस नेता पंकज डावर ने वकीलों से मिले इतने बड़े समर्थन को गुरुग्राम की राजीनित में एक बड़ा धमका करार दिया।

इस मौके पर बोलते हुए राजबब्बर ने कहा की गुरूग्राम का विकास उनका सकंल्प है। उन्होने कहा कि जनता उन्हे अपना प्रतिनिधी बना कर ससंद में भेजती है तो वे इस इलाके की आवाज को पूरजोर तरीके से सदंन में रख यहां के विकास का गति देने का काम करेंगे ताकि आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके।

राजबब्बर ने टैक्स बार के अधिवक्ताओं से कहा कि जब वे पहली बार आगरा से लोकसभा चुनाव लड़े तो उन्हे सबसे पहले टैक्स और जिला बार ने समर्थन दिया था और वे चुनाव जीत गए थे। आज गुरूग्राम में भी वही इतिहास दोहराया गया है। उन्होने वहां पहुंचे सभी अधिवक्ताओं को अपना समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे उनकी हर कसौटी पर खरा उतरने का काम करेगें।

इस मौके पर बोलते हुए प्रधान राजकुमार कथूरिया ने कहा कि बदलाव का समय आ गया है। इस बदलाव में हम सबकों राजबब्बर को वोट दे कर जीताना है और इस बदलाव की ब्यार में शामिल होना है। इस मौके पर पूर्व प्रधान टैक्स बार एसोसिएशन अधिवकता सतीश शर्मा ,काग्रेंस नेता पंकज डावर, मीनू शर्मा, राजीव वत्स पूर्व प्रधान, रमेश बतरा, दिनेश शर्मा, अजय यादव, गुलशन अरोड़ा, कमल तनेजा, सजीव कपूर, सजयं गुप्ता, विकास आर्य,वरिष्ठ अधिवक्ता एस के शर्मा, रमेश बमल, ललित शर्मा, देवेन्द्र, हेमंत शर्मा व दीपक शर्मा सहित गणमान्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!