चंडीगढ़, 23 अप्रैल- हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए, 28 अप्रैल को हरियाणा रोडवेज की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया है।         

 विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाना था। बैठक स्थगित होने के कारणों का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि एक तो प्रदेश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और दूसरे निदेशक भी चुनाव ड्यूटी पर पांडिचेरी गए हुए हैं।        

 उन्होंने बताया कि अब यह बैठक कब होगी इसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

error: Content is protected !!