चंडीगढ़, 23 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क व भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की महामारी के संकटकाल में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से राज्य के लोगों को सटीक एवं तथ्यपरक सूचना देकर उनमें सकारात्मक सोच विकसित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए उठाए गए कदमों की समय पर जानकारी देकर भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने के प्रयास करें। डॉ. अग्रवाल आज चंडीगढ़ से वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा तथा इस चुनौति भरे समय में लोगों के मन के डर को दूर करने व लापरवाही बरतने वाले लोगों को सचेत व सजग करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित कर रहे थे। इस अवसर पर सूचना,जनसंपर्क व भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) श्रीमती वर्षा खनगवाल, अतिरिक्त निदेशक (फील्ड) श्री कुलदीप सैनी तथा संयुक्त निदेशक (प्रैस) श्रीमती नीरजा भल्ला उपस्थित थी, सभी जिलों से जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इस महामारी से पीडि़त प्रदेश के लोगों के इलाज के लिए जहां सरकार आवश्यक कदम उठा रही है वहीं वर्तमान में स्वस्थ लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इन्हीं बेहतरीन प्रयासों व इंतजामों की तैयारियों की खबर लोगों तक समय पर पहुंचाना सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को समाचार-पत्रों, इलैक्ट्रिोनिक चैनलों, कम्यूनिटी व एफएम रेडियो तथा सोशल मीडिया के अलावा होर्डिंग व पोस्टरों के माध्यम से लोगों में कोरोना के प्रति जागरूक करना है। मीडिया के माध्यम से हमें लोगों को समझाना है कि वे मास्क, सैनेटाइजेशन का प्रयोग अवश्य करें ताकि इस महामारी की चपेट में आने से बच सकें। जो लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं उनकी सकारात्मक खबरें भी जनता तक अवश्य पहुंचाएं ताकि पीडि़त लोगों में इस महामारी से लडऩे का हौंसला व जज्बा बना रहे और वे जल्दी स्वस्थ हो सकें। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वैक्सीन बारे फैली भ्रांतियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करवाएं,क्योंकि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन, बैड व अन्य सुविधाओं की कमियों से संबंधित जो भी मिथ्या प्रचार संज्ञान में आए, संबंधित विभाग से उसकी सटीक जानकारी लेकर उस प्रचार का काऊंटर करें ताकि समाज में किसी प्रकार का नुक्सान न हो। डॉ. अमित अग्रवाल ने विभाग के सभी अधिकारियों को कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए वर्तमान चुनौतिकाल में सकारात्मक माहौल बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। Post navigation चार महीने की सिक्योरिटी वाला बिल एक वर्ष के लिए स्थगित सरकार की 28 अप्रैल को हरियाणा रोडवेज यूनियनों के साथ होने वाली बैठक स्थगित करने का निर्णय