विश्व पुस्तक दिवस पर एचएयू की लाइबे्ररी में प्रदर्शनी का आयोजन हिसार : 23 अपै्रल – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की नेहरू लाइबे्ररी में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्यातिथि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुस्तकें इंसान की सच्ची मार्गदर्शक हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा अध्ययन जरूरी है। पुस्तकों में जीवन का सार होता है। अगर कोई इंसान किताबों को ही अपना सच्चा मार्गदर्शक मान ले तो इसमें जीवन की हर समस्या का समाधान मौजूद होता है। उन्होंने इस दौरान पुस्कालयाध्यक्ष प्रोफेसर बलवान सिंह से कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विश्वविद्यालय के शिक्षकों की लिखित पुस्तकों को समय-समय पर प्रदर्शित करें ताकि आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले और आगे बढ़े। उन्होंने पुस्तक लिखने से पहले कॉपीराइट एक्ट का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने इस दिवस के मनाने के उद्देश्य पर विचार करते हुए कहा कि इस दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पठन, प्रकाशन एवं कॉपीराइट को बढ़ावा देना है। इस दिवस की शुरूआत प्रथम बार 1995 में की गई थी। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों की पुस्तकों के बारे में सारांश के तौर पर ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को परिचित कराने की अपील की ताकि विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा इनकी तरफ आकर्षित हो सकें और प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष प्रोफेसर बलवान सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और इस प्रदर्शनी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी के चलते कार्यक्रम में सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी एवं पुस्तकालय के कर्मचारी मौजूद रहे। Post navigation खट्टर-दुष्यंत की सरकार गेहूं की खरीद करने में नाकाम साबित हो रही : भूपेंद्र गंगवा बात हरियाणा के भविष्य के नेताओं की ,,,,