बरवाला: कपिल महता 22 अप्रैल : बरवाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र गंगवा ने आज बरवाला अनाज मंडी का दौरा कर मंडियों में गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया उन्होंने कहा कि बढ़िया खरीद प्रबंधों का दावा करने वाली खट्टर-दुष्यंत सरकार गेहूं की खरीद करने में नाकाम साबित हुई है। और किसानों में सरकार के द्वारा मंडियों में किए गए आधे अधूरे या ना के बराबर किए गए प्रबन्धों से किसानों में खट्टर-दुष्यंत सरकार में भारी नाराजगी है। मंडियों में न बारदाना है और न ही लिफ्टिंग हो रही है। ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम बुरी तरह फेल व किसानों को परेशान करने वाला है। 48 घंटे में गेहूं की खरीद की अदायगी करने के दावे करने वाली भाजपा-जजपा सरकार ने खरीदी हुई फसल की अदायगी अभी तक नहीं की और शासन और प्रशासन ने किसानों की कुछ फसल तो खरीदी है लेकिन कुछ में नमी बातकर किसानों को मंडी से वापस भेज रही। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी व किसानों को समृद्ध बनाने वाली सरकार आज किसानों की मात्र 20 से 25 प्रतिशत फसल ही न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीद रही है बाकी 75 से 80 प्रतिशत फसल की खरीद ओने पोने दामों में हो रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर किसान दिल्ली के बार्डरों पर धरने दे रहे, दूसरी तरफ किसान मंडियों में फसल की खरीद न होने कारण परेशान हो रहे हैं। किसानों की फसलों के लिए मंडी में कोई व्यवस्था नही है मौसम ने किसानों को चिता में डाल रखा है मंडी में बारिश आने पर फसल को ढकने या शेड के नीचे डालने की कोई व्यवस्था नही है और वहीं विभिन्न खरीद एजेंसियों की ढीली कारगुजारी के कारण भी किसानों को परेशानी हो रही है। मंडियों में बारदाना नहीं पहुंच रहा। वहीं जो खरीद करने के लिए पोर्टल सिस्टम सरकार द्वारा बनाया गया है वह भी फेल ही साबित हुआ है। भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि अगर आने वाले दो दिनों में किसानों की फसल न खरीदी गई और खरीद पर प्रबंध में सुधार नही हुआ व 24 घण्टे में खरीदी हुई फसल की अदायगी नहीं हुई तो प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल बंसल, बलजीत सन्दलाना, प्रमोद सिवाच, सन्दीप नैन सरपंच हसनगढ़, सुमित जांगड़ा, प्रताप, राजेश राजलीवाला, विनोद सहित अन्य मौजूद रहे। Post navigation बेबी को मास्क पसंद और कोरोना को चुनाव पुस्तकें इंसान की सच्ची मार्गदर्शक, अधिक से अधिक करें अध्ययन : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज