गुडग़ांव, 22 अप्रैल (अशोक): श्रमिकों की लंबित पड़े विवादों का समाधान न होने पर वीरवार को श्रमिक संगठन एटक ने प्रदेश के श्रम मंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि ऐसी प्रबंधनों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, जो श्रमिकों का शोषण करने पर तुली हुई हैं। एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि हेमा इंजीनियरिंग व कुछ अन्य प्रतिष्ठानों की प्रबंधन श्रम कानूनों की अवेहलना कर रही है। श्रमिकों को परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन श्रमिकों से किसी प्रकार की वार्ता करना ही नहीं चाहती। बड़ी संख्या में श्रमिकों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया और एटक के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड बलदेव सिंह घनघस व वरिष्ठ श्रमिक नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन भी दिया। यदि समय रहते श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर कोरोना काल में आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व संबंधित कंपनी प्रबंधनों की ही होगी। ज्ञापन देने वालों में श्रमिक नेता नरेश कुमार, परशुराम, चंद्र हंस, रामनिवास यादव, सुबोध कुमार, राजू चौहान, आनंद किशोर, विजेंद्र, संजय कुमार आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!