बिजली विभाग द्वारा लागू एसीडी पर रोक की मांग को लेकर माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन, भेजा ज्ञापन

भिवानी/मुकेश वत्स

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) जिला कमेटी भिवानी ने बिजली विभाग द्वारा एसीडी (अग्रिम खपत जमानत राशी) योजना के विरोध में एक्शन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया व बिजली मंत्री रणजीत सिंह के नाम ज्ञापन भेजकर तुरन्त प्रभाव से इसे वापिस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता पार्टी नेता सज्जन सिंगला ने की।

इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व सचिव मण्डल सदस्य अनिल कुमार ने बताया की पहले नोटबंदी व जीएसटी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी थी। अब कोरोना के कारण लगे लोकडाउन के चलते गरीब आदमी के धंधे चौपट हो गए हैं। वही दूसरी ओर डीजल-पट्रोल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं वही इसके प्रभाव के चलते बस व रेल भाडो में बेतहासा बढौतरी हो गई है। महंगाई लगातार आसमान छु रही हैं। ऐसे समय में कोरोना की दूसरी लहर के चलते के कारण जहां गरीब आदमी का गुजर बसर मुश्किल हो गया था ऐसे समय में बिजली विभाग द्वारा एसीडी (अग्रिम खपत जमानत राशी) लागू करके एक वर्ष में चार माह की अग्रिम राशी जोडकर बिल के साथ भेजने की योजना गरीब आदमी का कचूमर निकालने का कदम हैं।

Previous post

अस्पताल में भर्ती के 5 दिन बाद महिला की मौत, कोविड संक्रमित बता शव भी नहीं दिया, पुन: कोविड जांच में नेगेटिव आई रिपोर्ट

Next post

गुरूग्राम में इस बार गर्मी के मौसम में बिजली समस्या का जल्द समाधान होगा : चीफ इंजीनियर के सी अग्रवाल

You May Have Missed

error: Content is protected !!