कोविड-19 के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों व आदेशों की पालना कराने व सरकार के नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ तत्परता से कार्यवाही करने के श्रीमान पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा दिए गए सख्त आदेश। सभी सामाजिक स्थानों, बाजारों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मॉल, मण्डियों सहित समारोह स्थल/बैंक्वेट हॉल/मैरिज हॉल/होटल्स इत्यादि स्थानों पर भी गुरुग्राम पुलिस की रहेगी पैनी नजर, सरकार द्वारा जारी नियमों व निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ तत्परता से नियमानुसार की जाएगी कार्यवाही। मास्क चालान करने व इस दौरान मास्क वितरण करने के भी दिए आदेश। गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील कि वे अति आवश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर जाए व भीङभाङ वाले ईलाकों में जाने से बचे तथा घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करे, सामाजिक दूरी बनाएं रखने की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचे। जैसा कि आपको विदित है कि लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है। इस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश व आदेश जारी किए गए है। कोराना के बढते संक्रमण की समस्या को मध्यनजर रखते हुए व सरकार द्वारा जारी आदेशों व दिशा-निर्देशों की पालना कराने के लिए श्री के.के. राव भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा सामाजिक स्थलों, बाजारों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मॉल, मण्डियों सहित समारोह स्थल/बैंक्वेट हॉल/मैरिज हॉल/होटल्स इत्यादि स्थानों पर लगातार चैकिंग करने व सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ तत्परता से नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए है। श्रीमान् पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा सभी पुलिस चौकी, पुलिस थाना व यातायात के प्रभारियों को सख्त आदेश दिए है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में लगातार गस्त करें व इस दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ तत्परता से कार्यवाही करें। बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, समारोह स्थल या इस प्रकार के कोई भी स्थान जहाँ पर समारोह आदि के लिए लोग इक्कठे होते हो उन स्थानों की पङताल करते हुए पुनः चिन्हित करना सुनिश्चित करें और इन समारोह स्थलों को नियमित रुप से चैक करें व सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार तत्परता से कार्यवाही करें। बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, समारोह स्थल के संचालक को भी चेतावनी देते हुए मास्क पहनने, समाजिक दूरी बनाए रखने, लोगों को इक्कट्ठा ना होने देने तथा निर्धारित संख्या अनुसार लोगों की उपस्थिति इत्यादि के बारे में चेतावनी दे व इनकी पालना ना करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करे। पुलिस टीमें अच्छे से इन स्थानों पर जाकर चैक करें कि सरकार द्वारा covid-19 के सम्बंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों (Guidelines) की पालना हो रही है या नही। समारोह स्थलों पर हो रहे किसी भी आयोजन में सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है या नही। श्रीमान् पुलिस आयुक्त द्वारा यह भी आदेश दिए गए है कि बिना मास्क के घूमने वालों के चालान करने के साथ साथ उन्हे मास्क भी दिए जाए व जरुरतमन्दों को भी मास्क वितरित किए जाए। गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील करती है कि वे अति आवश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर जाए व भीङभाङ वाले ईलाकों में जाने से बचे तथा घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करे, सामाजिक दूरी को बनाएं रखने की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचे। Post navigation तृणमूल कांग्रेस की नेता के खिलाफ भाजपा गुरुग्राम ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया! गुरूग्राम में कोविड मरीजो के लिए बैड की संख्या बढाकर की जाएगी 800