सरकार की घटती लोकप्रियता से ध्यान हटाने के लिए ये जजपा की असफल कवायद. बढ़ते कोरोना और लंबे खींचते किसान आंदोलन में सरकार की निष्ठुरता से भक्तों की भक्ति भी हिली

पटौदी 18/4/2021 : ‘सत्ता के अहंकार में डूबी सरकार के पास चुनावों के लिये समय है लेकिन अन्नदाता से बात करने के लिये समय नहीं है। पिछले 5 महीनों से हर देशवासी किसानों के प्रति सरकार के तिरस्कार और सरकार के अहंकार को देख रहा है।समय सबका हिसाब करेगा’ – उक्त कथन महिला कॉन्ग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता वर्मा ने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में पार्टी के घटते जनाधार और जनता के आक्रोश से ध्यान हटाने के लिए पदों के नाम पर रेवड़ियां बांटनी शुरू कर दी है।

कॉन्ग्रेस नेत्री ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी में पदों पर नियुक्त के नाम पर उपमुख्यमंत्री ने जहां पार्टी नेताओं में उपजे असन्तोष को थामने की एक विफल कोशिश की है वहीं किसान आंदोलन से जनता में पार्टी नेताओं के प्रति उपजी नाराजगी के चलते जजपा में मचने वाली भगदड़ को रोकने के लिए उनके द्वारा ये पार्टी पदों पर नियुक्तियों का जो पिटारा खोला गया है, उसमे उनका साथ छोड़ कर जाने वाले नेताओं को रोकने की उनकी ये असफल कवायद है।

वर्मा ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसों की वजहों का ठीकरा भी गठबंधन सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना केसों ने और लंबे खींचते किसान आंदोलन पर इस गठबंधन सरकार की निष्ठुरता ने भक्तों की भक्ति को भी हिला दिया है, उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि अगर प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है तो फिर ये वेक्सीन किसलिए दी जा रही है।

सुनीता वर्मा ने कहा कि इस कोरोना संकट में देश ने अच्छी तरह जान लिया कि भाजपा ने जिस तरहं से कोरोना की दवाइयों व वैक्सीनेशन पर कब्जा किया है उससे इनकी नीयत बिलकुल साफ नहीं है। इनकी सत्ता की भुख ने देश को मौतों का ढेर बना दिया है। जब देश मे कोरोना बढ़ता है तो जनता दोषी और जब कोरोना कम होता है तो मोदी का कमाल, हद है इनके इस दोगलेपन की।

error: Content is protected !!