82 नए संक्रमितो सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6984. 269 केस अभी भी एक्टिव, आज 14 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज नारनौल 18 अप्रैल। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 82 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6984 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 14 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 6693 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 269 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 18 अप्रैल तक 157684 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 93123 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 183815 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 1797 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। नए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार है। आज की सूची में नए संक्रमित ज्यादातर महेंद्रगढ़ उपमंडल के उसके बाद नारनौल मंडल का नंबर है। दनचोली-1, बवानियां-3, करेलिया बाजार महेंद्रगढ़-1, मोहल्ला बास महेंद्रगढ़-1, जवाहर नगर-1, मोहल्ला सैनीपुरा महेंद्रगढ़-2, कनीना-4, सिसोठ-1, मोहनपुर -1,स्याना -3, छाजियावास-1, पाली-2, तिगरा-11, झगड़ोली-1, अगिहार-2, जाट पाली-2, पाल-1, बसई-1, लावण-1, सुंदरह-1, नायन -1, दुलोठ अहीर-2, नांगल सिरोही -1, कौथल कला-1, आकोदा-1, बुचावास-1, मुंडायन-1, अनावास-1, दुलोठ अहीर-1, हुडा सेक्टर नारनौल-3, धनौंदा-1, नांगल हरनाथ -2, बडगांव-1, सिगड़ा-1, आजमनगर-1, सुराना-1, शहरपुर-1, पाथेड़ा-1, सतनाली -1, ढाणी कोजिंदा-1, मोहल्ला नाथूवाला महेंद्रगढ़-1, खेड़ी -1, ईश्वर कॉलोनी नारनौल -1, गौशाला रोड महेंद्रगढ़-1, छिलरो-1, एंप्लॉय कॉलोनी महेंद्रगढ़-1, मंडी वाला कुआं महेंद्रगढ़-2, बाछौद-1, मोहल्ला कनोडिया महेंद्रगढ़ -1, मोहल्ला पुरानी मंडी महेंद्रगढ़-3, सिलारपुर महता-1, केशव नगर नारनौल-1, सतनाली चौक महेंद्रगढ़-1 तथा नियर शनि मंदिर-1 से है। Post navigation कोरोना ने देश में शिक्षा, टेंट, कैटरीग, हलवाई, बैंड बाजा तथा घोड़े वालो के धंधे पर डाला गहरा असर ! ब्राह्मण समाज के जो युवक व युवतियां 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग को रोजगार दिलाने का प्रयास करगी गौड़ सभा