पहले आरोपी के 02 साथियों पुलिस टीम द्वारा किया गया था काबू,. कुल 78 में 38 आई फोन पुलिस टीम द्वार किए गए थे बरामद. तीसरे से पुलिस द्वारा बरामद किए गए 02 आईफोन मोबाईल फतह सिंह उजालागुरुग्राम। 7 नवंबर को थाना बिलासपुर, में आदित्य सिंह पुत्र खविन्दर सिंह, विक्रम विहार लाजपत नगर नई दिल्ली एमेजान कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने शिकायत दी कि यह एक वेयर हाऊस गाँव जमालपुर में बतौर प्रतिनिधी काम करता है। इनकी कम्पनी की रुटीन जाँच के दौरान कुछ मोबाईल फोन्स के खाली डिब्बे जाँच टीम को मिले। इसके बाद जाँच टीम द्वारा एक विस्तृत जाँच पडताल की गई तो जाँच टीम को अलग-अलग मोबाईल फोन्स के कुल 78 खाली मोबाईल फोन्स के डिब्बे मिले। किसी अज्ञात द्वारा इन डिब्बों से मोबाईल फोन चोरी किए गए है। उप-निरीक्षक दलपल सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उक्त अभियोग में मोबाईल चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले निम्नलिखित 02 शातिर आरोपियों को काबू करने में बङी सफलता हासिल की थी।अन्सार-उल-हक पुत्र स्व. जफर खाँन निवासी गांव सुदाना, जिला नूंह।’ (इस आरोपी को दिनांक 17.12.2020 को नत्थु स्वीट्स कादीपुर, गुरग्राम से काबू किया गया था), नवाब सिंह पुत्र लखपत निवासी गाँव धांधौली, जिला नूंह।’ (इस आरोपी को दिनांक 18.12.2020 को पटौदी, गुरुग्राम से काबू किया गया था) उपरोक्त अभियोग में उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग की मोबाईल फोन्स चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी को बुधवार को सैक्टर-10, गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपी की पहचान ’इमरान उर्फ इम्मु पुत्र इलयास निवासी गाँव रणसिका, जिला पलवल’ के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में मोबाईल फोन्स चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा चोरी किए गए 02 मोबाईल फोन्स (आईफोन) पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ किया गया है। Post navigation उद्योग और उद्योगों में रात्रि शिफट भी चलती रहेगी: डीसी गुरुग्राम ब्रेकिंग…30 अप्रैल तक जिला अदालत में विवादों की सुनवाई स्थागित।