पुलिस के साएं में पिछले गेट से निकलने को मजबूर हुए भाजपाई चरखी दादरी जयवीर फोगाट सविंधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अपने तयशुदा 18 अप्रैल के कार्यक्रम की बजाए 14 अप्रैल को करने का दावा भाजपा नेताओं को उल्टा पड़ गया। दादरी की रविदास बस्ती के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची महिला बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट और पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी को आज सर्वसमाज के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों और मजदूरों ने उनको काले झंडे दिखाए। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारी रोड़ पर बैठ गए और सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। आखिर में पुलिस के साए में भाजपा नेताओं को पिछले गेट से निकाला गया। इससे पहले सुबह जैसे ही बहुजन समाज के लोगों को भाजपा नेताओं के दौरे की जानकारी मिली सभी स्वामी दयाल धाम पर एकत्रित हो गए। पार्षद सतबीर चौहान, सुशील धानक, महाबीर प्रधान, प्रवीण सैनी, सुंदर बिडलान, डिंपल बाल्मीकि ने कहा कि वे सब किसान आंदोलन के साथ हैं और किसी सूरत में भाजपा-जजपा नेताओं को प्रोग्राम आयोजित नहीं करने देंगे। इसके बाद बहुजन समाज की अगुवाई में अन्य खाप व संगठनों के लोग आयोजन स्थल की ओर बढ़े। पुलिस के साथ हुई नोकझोंक- प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं के कार्यक्रम के पास पहुंचते बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनका रास्ता रोक लिया। विरोध स्वरूप कार्यक्रम स्थल के बाहर ही प्रदर्शनकारी बाबा साहब अमर रहें, किसान- गरीब विरोधी भाजपा सरकार मुर्दाबाद, किसान- मजदूर एकता जिंदाबाद, 02 अप्रैल 2018 को दादरी में दर्ज मुकदमे वापिस लो के नारे लगाते हुए वहीं जमीन पर बैठ गए। पुलिस ने बबीता फौगाट की गाड़ी कम्युनिटी सेंटर के अंदर करवाकर गेट को ताला जड़ दिया। करीब डेढ़ घण्टे तक यह कशमकश जारी रही। आखिर में पिछले गेट से नेताओं को निकाला गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रधान सतेंद्र परमार, पूर्व प्रधान रामकिशन शर्मा, चेयरमैन रामावतार बाल्मीकि, चेयरमैन संजय छपारिया भी मौजूद थे। विरोध में हुए ये भी शामिल- सर्वजातीय फौगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार, सर्वकर्मचारी संघ के जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा, किसान नेता राजू मान, कमलेश भैरवी, सुनिल पहलवान, धर्मपाल महराणा, शमशेर फौगाट, सुरेश फौगाट, लीला समसपुर, कर्ण सिंह, अशोक पूर्व सरपंच रावलधी, मंदीप पूर्व सरपंच ढाणी फौगाट, नत्थूराम, सीताराम, धर्मपाल बोस, पारस, कृष्ण फौगाट, जयपाल सरपंच फौगाट, ईश्वर रावलधी, भूपेंद्र समसपुर, विद्यानन्द कमोद इत्यादि मौजूद थे। Post navigation डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर जजपा कार्यकर्त्ताओं ने श्रद्धा-सुमन किए अर्पित किसानों हितैषी होने का ढोंग कर रहीं बीजेपी-जेजेपी, किसानों की सेवा करनी है तो अभय से ले प्रेरणा : सत्यवान शास्त्री