कफ्र्यू रात 9 की बजाय 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक चंडीगढ़, 13 अप्रैल। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना महामारी ने बहुत तेजी से पांव पसारे हैं पर फिर भी सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। सरकार चाहती है कि जिंदगी चलती रहे और कोरोना से बचाव भी होता रहा है। उन्होंने साथ कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य में सभी आर्थिक गतिविधियां न केवल जारी रहें, बल्कि वृद्धि करें। गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के नए आदेश के अनुसार रात के नाइट कफ्र्यू के समय में बदलाव हुआ है। अब वह रात्रि 9 बजे की बजाय रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा। गृहमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के पलायन के बारे में स्पष्ट कहा कि हरियाणा में कोई आर्थिक गतिविधियां बंद नहीं होने वाली है। उनके रोजगार को कोई समस्या खड़ी नहीं होगी। अत: विश्वासपूर्वक अपने-अपने कार्यों में जुटे रहें, पलायन का विचार छोड़ दें। Post navigation डिप्टी सीएम से किक-बॉक्सिंग खिलाड़ी अनमोल कंबोज ने की मुलाकात दिखने लगे किसान आंदोलन के दुष्परिणाम