महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी भिवानी – आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है ! देश की सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना में ज्योतिबा फुले का महत्वपूर्ण योगदान है ! जाति प्रथा और छुआछूत के खिलाफ फुले ने महान काम किया था ! महिलाओं की शिक्षा पर जोर देने वालों में ज्योतिबा फुले का नाम प्रमुख है! महान समाजसेवी एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने जिले के गांव ढाणा लाडनपूर में उन्हे पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा नेता रीतिक वधवा एवं सुनील चौहान ने कहा कि महान समाजसेवी, विचारक, दार्शनिक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन ! वे जीवनपर्यंत महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहे ! समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी ! उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में 11 अप्रैल 1827 को हुआ था. उनका पूरा नाम ज्योतिबा राव गोविंद राव फुले था. उन्होंने जीवनभर छुआछूत को देश से खत्म करने के लिए अथक प्रयास किए. फुले ने बहिष्कृत समाज को समान अधिकार दिलाने के लिए 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की और जीवन पर्यंत संघर्ष किया! महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले ने 1848 में पुणे में लड़कियों के लिए पहले स्कूल की स्थापना की. इसके अलावा उन्होंने कई विद्यालय और अनाथालय खोले. ज्योतिबा ने कई किताबें भी लिखीं. धर्म तृतीय रत्न, इशारा और शिवाजी की जीवनी उनकी प्रमुख किताबें हैं. महाराष्ट्र में समाज सुधारक के रूप में फुले का बेहद सम्मान था. 1888 में विट्ठलराव कृष्णाजी वेंडेकर ने उन्हें महात्मा की उपाधि से संबोधित किया. इसके बाद वे महात्मा कहे जाने लगे ! महान समाजसेवी, विचारक, दार्शनिक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. इस अवसर पर दीपक तंवर ढाणा लाडनपूर , श्यामपाल, रमेश चौधरी , पंकज शर्मा , डॉ योगेश , संदीप कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार, नवीन शर्मा, गुलशन, जोगेन्द्र, सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की Post navigation भारतीय योग संस्थान ने मनाया 55वां स्थापना दिवस स्कूलों को राहत न मिलने पर एसोसिएशन बोर्ड और डीईओ दफ्तर की करेंगे तालाबंदी