भिवानी/मुकेश्स वत्स भारतीय योग संस्थान का 55वां स्थापना दिवस जिला इकाई द्वारा कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सैक्टर-13 के अंबेडकर पार्क में धुमधाम से मनाया गया। जिला उपाध्यक्ष दुलीचंद यादव ने बताया कि 10 अप्रैल 1967 को समाज को आरोग्य प्रदान करने हेतु जीओ और जीवन दो मंत्र के साथ दिल्ली से स्व. प्रकाश लाल द्वारा संस्था के रूप में एक पौधा लगाया था, जो कि 55 वर्षों के दौरान इसी मंत्र के साथ एक वट वृक्ष के रूप में देश व विदेशों में अपनी नि:शुल्क सेवाएं दे रहा है। क्षेत्रीय अधिकारी ऊषा मक्कड़ ने बताया कि देश एवं विदेशों में संस्थान द्वारा अपनी चार हजार शाखाओं में मधुमेह, हृदय रोग, तनाव व अवसाद आदि को योग, प्राणायाम व ध्यान के द्वारा दूर करके मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं। जिला मंत्री बलदेव शर्मा द्वारा हस्तपादोतान, भुजंग, मंडूकासन, ताड़ आसन आदि करवाए गए और उनसे आरोग्यता के साथ अध्यात्मीक संबंध से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को जोड़ कर सरल तरीके से समझाया। आज के आधुनिक्ता के युग में योग, प्रणायाम और ध्यान के महत्व को समझाया। योग शिक्षिका नीलम चौहान द्वारा अलोम-विलोम और कपालभारती से होने वाले लाभों को बहुत ही सुंदर तरीके से साधकों को बताया। Post navigation सीबीएलयू में 16 अप्रैल से शुरू होंगी आईएएस और एचसीएस की कोचिंग कक्षाएं महात्मा ज्योतिबा फुले जीवनपर्यंत महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहे : रीतिक वधवा