भिवानी/मुकेश वत्स सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बद्ध अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन के आह्वान पर बीईओ कार्यालय पर खण्ड स्तरीय बैठक प्रधान विजय जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। खण्ड स्तरीय बैठक का संचालन सचिव मनोज भालोठिया द्वारा किया गया तथा बताया कि केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सभी विभागों के कर्मचारी अपनी ज्वलंत मांग मुददों को लेकर राज्यमंत्री व कैबीनेट मंत्रियों के आवास पर प्रत्येक रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं। भिवानी व झज्जर जिला के कर्मचारी 11 अपै्रल को हुडा पार्क में एकत्रित होकर कृषिमंत्री आवास कूंच करेंगे। जिसकी व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विजय जांगड़ा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। कर्मचारी अपनी वाजिब मांगों के लिए आवाज उठाता है तो उसे जबरन निलंबित किया जा रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने, जनतांत्रिक अधिकारों पर किये जा रहे हमलों, श्रम कानूनों को पूंजीपतियों के हकों में तब्दील करना, संवेधानिक संस्थाओं को कमजोर करने, डीए एलटीसी बंद के खिलाफ कर्मचारी लगातार सडक़ों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार व अफसशाही सरकार की रीढ़ कहलाने वाले कर्मचारियों को अनसुना कर रही है। जिसकों लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। Post navigation खाद के दाम में इतनी बड़ी वृद्धि कर भाजपा ने किसान की कमर तोड़ी: किरण चौधरी मनुष्य के दुखों का बड़ा कारण मनुष्य का धर्म से दूर होना है: माई जी महाराज