भिवानी/धामु। सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज 9अप्रैल से लाईव कर दिए गए हैं। प्रदेशभर में 2544 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे। ज्ञात रहे कि यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षा का समय 11:30 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेगें। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 09 अपै्रल से बाद दोपहर से बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड किये जा रहे हैं। सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस अवसर पर बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव राजीव प्रसाद भी उपस्थित रहे। उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय(फै्रश/रि-अपीयर/सी.टी.पी.), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फै्रश श्रेणी के परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर अपलोड किये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए उनका पालन करने का प्रमाण-पत्र देते हुए प्रवेश-पत्र डाउनलोड करेंगे। विद्यालय मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साईज पेपर पर निकालना सुनिश्चित करेंगे। मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लेने उपरांत अपने विवरण भली-भांति जांच लें। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए 12 अप्रैल, 2021 तक प्रति शुद्धि शुल्क 300 रूपये के साथ संशोधन करवा लें। इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय परीक्षार्थी 12 अप्रैल से 15 अपै्रल तक नियमानुसार शुद्धि करवा सकते हैं। परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो, हस्ताक्षर व किसी अन्य विवरण में त्रुटि बारे किसी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी विद्यालय/स्वयंपाठी परीक्षार्थी के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गये हैं वे किसी भी कार्यदिवस में बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आकर दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए प्रवेश-पत्र जारी करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि शहीद सैनिकों के आश्रित, दिव्यांग परीक्षार्थी जो परीक्षा केन्द्र बदलना चाहते हैं एवं खिलाड़ी परीक्षार्थी जो देश विदेश खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण परीक्षा बाद में देना चाहते हैं उनकी सूचना बोर्ड कार्यालय में 12 अप्रैल, 2021 तक उपलब्ध करवानी होगी। परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र पर इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण जैसे-मोबाइल, कैलकुलेटर आदि का उपयोग वर्जित होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करेंं। Post navigation बिजली बिलों पर बढ़ाये हुए सिक्योरिटी नियम वापस ले हरियाणा सरकार – “आप” खाद के दाम में इतनी बड़ी वृद्धि कर भाजपा ने किसान की कमर तोड़ी: किरण चौधरी