केजरीवाल सरकार की तर्ज पर 200 यूनिट बिजली फ्री दे हरियाणा सरकार – राजा चाँगिया।. हरियाणा सरकार चाहती ही नहीं कि मध्यमवर्ग कभी उभर पाएँ – राजा चाँगियादिल्ली सरकार बिजली खरीद कर भी लोगो को फ्री मुहैया करवा रही और हरियाणा सरकार अपनी बिजली होने के बावजूद भी निरंतर महंगी करती जा रही है। भिवानी।इन दिनों सम्पूर्ण हरियाणा सरकार द्वारा बिजली बिलों में सिक्योरिटी बढ़ाने का मुद्दा जोरो से गर्माया हुआ है व जनता इसे सरकार से वापस लेने की मांग कर रही है।आम आदमी पार्टी ने भी इस नियम को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग हरियाणा सरकार से की है व इस नियम को आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला बताया है। आप सेंट्रल जोन मीडिया प्रभारी राजा चाँगिया ने अपने बयान में कहा की कोरोना काल के बाद से अब तक देश का मध्यम वर्ग उभर नही पाया था की हरियाणा सरकार ने बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सिक्योरिटी का नियम भी तानाशाही तरीके से जनता पर थोप दिया है।उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मध्यम वर्ग को राहत देने की बात तो दूर उन्हे प्रताड़ित भी कर रही है।राजा ने आगे कहा की एक तरफ तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली की लगभग 73 फीसदी आबादी को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दे कर राहत पहुंचा रही है वही दूसरी तरफ खट्टर सरकार राहत देना तो दूर मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ भी डाल रही है, इससे प्रतीत होता है की हरियाणा सरकार चाहती ही नहीं है कि मध्यम वर्ग कभी उभर पाए। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को लेकर हरियाणा की जनता में रोष है व आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सिक्योरिटी नियम वापस लेकर हरियाणा सरकार भी दिल्ली की तर्ज पर हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री प्रदान करे।राजा ने कहा की यह बड़े अचरज की बात है की दिल्ली सरकार बिजली पानी खरीद कर भी लोगो को फ्री मुहैया करवा रही है और हरियाणा सरकार अपनी बिजली होने के बावजूद भी निरंतर महंगी करती जा रही है।उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है की देश अब अंग्रेजी शासन काल में जी रहा है जहां हर वस्तु पर कर लगा कर जनता का शोषण किया जा रहा है। Post navigation रिटायर कर्मचारियों ने उपमंडल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन शिक्षा बोर्ड ने जारी किए वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र