पत्रकार विजय शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए व गरीब लोगों को खिलाया भोजन

हांसी ,8  अप्रैल । मनमोहन शर्मा

 पंजाब में आतकंवाद दौर में  एक युवा पत्रकार मोगां  शहर में  हिन्दू विचार धारा व आंतकवाद के खिलाफ जमकर विरोध के चलते  स्वः विजय शर्मा ने हमेशा राष्ट्रवाद व हिन्दू विचारा धारा को लेखनी के माध्यम से आगे पहुँचाया ।वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सक्रिय सदस्य के साथ विश्व हिन्दू परिषद् प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रहे  I बाद में वे  डाः प्रवीण तोगडि़या  के अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद से जुड़ गए थे ।वे हिन्दुस्तान न्यूज ऐजन्सी के अलावा राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र वीर अर्जुन ,वीर प्रताप , मिलाप ,राजस्थान पत्रिका के अलावा  उत्तम हिन्दू के लिए लिखते थें ।

 हिसार के वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर  पत्रकारो ने हरियाणा। मीडिया क्लब कार्यालय में श्रद्धाजली अर्पित करके श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र उपप्ल द्वारा की गई। इस दौरान सभी पत्रकारों ने स्व.विजय शर्मा की याद में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

 वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र उपप्ल ने कहा कि गिने चुने कुछ लोग समाज को पूर्णतया समर्पित होते है और उनके जीवन का पल पल समाज व जरुरतमंदो को अर्पित होता है वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा  ऐसे ही आर्दश मानव थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में पत्रकारिता बैंक नौकरी के अलावा समाज सेवा तथा धार्मिक सेवा में महत्पूर्ण योगदान दिया है था।

 उन्होंने बताया कि  विजय शर्मा आंतक वाद से पीडित होकर हरियाणा में आए थे और विश्व हिन्दु परिषद, बैंक कर्मचारी यूनियन , भारत माता मंदिर तथा इडियन मीडिया सैंटर आदि के लिए उन्होंने रात दिन काम किया । वे बहुत मिलन सार विनम्र हंस मुख एवं कर्मठ व्यक्तित्व के स्वामी थे ऐसे व्यक्ति समाज का मबजूत संतभ होते है उनकी क्षति पूति संभवन नही है। इसी दौरान विवेक शर्मा ने शर्मा की स्मृति में  अनाज मंडी स्थित भूमि आश्रम में बुजुर्गो ओर जरुरतमन्दो को भोजन करवाया, स्कूल में बच्चों को भोजन करवाया। उनके पुत्र परिवार में उनकी धर्म पत्नी श्रीमति सुनीता शर्मा व पुत्र विवेक शर्मा व उनकी बहु विजय शर्मा की बुजुर्ग माता है ।हरियाणा मीडिया कल्ब के महमन्त्री  दैवन्द्र कम्बोज ने कहा कि विजय शर्मा एक कलम सिपाही के साथ नेक इन्सान थे ।

 जिला भर पत्रकारों  ने उन्हें श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए युवा पत्रकारों को उनके चिन्हों पर चलना चाहिए । इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार वर्मा ,हरपाल दर्दी , राजेन्द्र अग्रवाल ,प्रवीण सौनी  के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Previous post

बिजली बिलों पर बढ़ाये हुए सिक्योरिटी नियम वापस ले हरियाणा सरकार – “आप”

Next post

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुक्त व उपायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से शिवधाम नवीनीकरण, ग्रे-वाटर मैनेजमेंट तथा गेहूं खरीद प्रबंधों की समीक्षा की

You May Have Missed

error: Content is protected !!