पंचकूला, 7 अप्रैल। रोहतक में पिछले दिनों किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा महिला कांग्रेस ने पंचकूला के कांग्रेसी नेताओं के साथ मिल कर जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देश अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन एवं हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में पंचकूला के कांग्रेसी नेताओं ने यह ज्ञापन सौंप कर इस लाठीचार्ज की घटना की जांच करवाये जाने की मांग की तथा इस सरकार को बर्खसत करने की मांग भी की।इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है और किसानों पर अत्याचार करने की पूरी इंतहा कर रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने कहा हमारे देश का अन्नदाता मोदी सरकार के कृषि विरोधी तीन काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए पिछले 4 महीनों से भी ज्यादा समय से हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर शांतिपूर्ण तरीके से लगातार आंदोलन कर रहा है। इस आंदोलन में अब तक 300 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं परंतु किसानों की बात सुनना तो दूर यह सरकार उनकी आवाज को लाठियों और डंडों के दम पर दबाना चाहती है।उन्होंने कहा कि यह बड़े ही खेद की बात है कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति साथियों के इशारे पर देश के अन्नदाता की जायज मांगों को मानने को तैयार नहीं है। हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार किसानों की मांगों का समाधान करने की बजाय लोकतंत्र की हत्या पर उतारू हैं। सरकार की इस हठधर्मिता के चलते हरियाणा के किसान अपनी जायज मांगो को मनवाने के लिए भाजपा-जजपा सरकार के नेताओं के कार्यक्रमों का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे किसानों पर 3 अप्रैल 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रोहतक आगमन पर हुआ लाठीचार्ज अत्यंत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब हमारे किसान भाई शांतिपूर्वक विरोध जता रहे थे तो पुलिस प्रशासन ने उन पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज के कारण एक बहुत ही बुजुर्ग किसान सहित दर्जनों लोगों को गंभीर चोटें आई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज को दबाने के लिए ओछे हथकंडे अपना रही है। अपने पूंजीपति मित्रों की खातिर यह सरकार भूल गई है कि किसान इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि किसान यदि खुशहाल नहीं है तो देश भी खुशहाल नहीं हो सकता है। इतना ही नहीं भाजपा जजपा के नेता व कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहे किसानों को भड़काने के उदेश्य से सोशल मीडिया इत्यादि पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करके आए दिन विवादित व भड़काऊ भाषण देते रहते है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने महामहिम से इस सरकार को बर्खास्त करते हुये रा राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस नेता एवं पूर्व चेयरमैन सन्तोष शर्मा,नगर परिषद पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल, अमन दत्त शर्मा, शशि शर्मा, सुषमा खन्ना व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे! Post navigation स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता पिंजौर आए तो किसानों संगठन कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए ओमप्रकाश धनखड ने किया स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का उद्घाटन