कोविड-19 अपडेट …बीते 6 दिन में दूसरी बार पॉजिटिव के 600 के पार

पटौदी ब्लॉक में कोविड-19 पॉजिटव केस पहुंचे 42 पर.
सिटी और देहात को मिलाकर बीते 24 घंटे में 604 केस  .
कोविड-19 अभी तक ले चुका है 368 लोगों की जान

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम,पटौदी । कोरोना कोविड-19 सिटी से लेकर देहात तक एक बार फिर से पूरी तरह बेलगाम होता दिखाई दे रहा है । अप्रैल माह के पहले 6 दिन में मंगलवार को यह दूसरा मौका है ,जब कोविड-19 के पॉजिटिव केस का आंकड़ा 600 के पार पहुंच चुका है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 604 नए कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए है। सिटी से बाहर देहात के इलाके की बात की जाए तो एक बार फिर से कोविड-19 के निशाने पर पटौदी बलात ही है । पटौदी ब्लॉक में मंगलवार को 42 नए कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं ।

बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 160 पीड़ित स्वस्थ होने वालों में भी शामिल है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में सिटी और देहात को मिलाकर अभी तक कोविड 19 के कारण 368  लोगों की जान जा चुकी है । देहात और सिटी दोनों को मिलाकर जिला गुरुग्राम में अभी भी 3 612 कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद है । वहीं 3355 कोविड-19 के पीड़ित होम आइसोलेशन में रखे गए हैं । कोरोना कॉविड 19 ने जब से जिला गुरुग्राम में पांव जमाए हैं , तब से लेकर 6 अप्रैल 2021 तक कोविड-19 के 6613 8 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । इनमें से रिकवर हो चुके मामलों का आंकड़ा 62158 बताया गया है ।

सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले पटौदी ,फरुखनगर ,सोहना में मंगलवार को 49, कोविड-19 के नए केस दर्ज किए गए हैं । 6 अप्रैल से पहले 3 अप्रैल को भी सिटी और देहात को मिलाकर जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के 600 से अधिक केस दर्ज किए जा चुके हैं । सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाकों में शामिल पटौदी बलात कोविड-19 के लिए सबसे अधिक साफ्ट टारगेट बना हुआ है , यहां पर अभी तक कुल 4814 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं । साथ लगते फर्रुखनगर ब्लॉक में यह संख्या 654 तक ही सीमित है । जबकि सोहना ब्लॉक में 2170 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। अप्रैल माह के दौरान जिस प्रकार से कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव मामले नियमित  लगातार ऊपर चढ़ते हुए सामने आ रहे हैं , यह बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए भी बढ़ती चिंता का कारण बनती जा रही हैं । हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित करके वैक्सीनेशन की डोज भी आम लोगों को बचाव के लिए दी जा रही है।

Previous post

खुद को चौकीदार कहने वाले फर्जी राष्ट्रभक्तों के मौन से बीजेपी कर रही देश को नीलाम : सुनीता वर्मा

Next post

यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

You May Have Missed

error: Content is protected !!