दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी भाजपा.
स्थापना दिवस भाजपा का ध्वज स्थापित कर मनाया गया

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 भाजपा का एक ही एजेंडा है कि सबसे पहले राष्ट्र और उसके बाद में हम । यह बात पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने मंगलवार को भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर कही। इससे पहले उन्होंने मानेसर और और पटौदी में रामजीवन विहार में पूर्व बैंक अधिकारी वीरेंद्र यादव तथा युवा भाजपा नेता दीप यादव के आवास पर भाजपा का ध्वज स्थापित कर पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अपने अपने घर और प्रतिष्ठान पर भाजपा का ध्वज अवश्य स्थापित करें। इस मौके पर नरेश यादव जीवडा, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन यादव, जिला पार्षद भूपेंद्र पड़ासोली, उर्मिला, अनिल कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा की अतीत में कांग्रेस पार्टी को सत्ता का स्थानांतरण किया गया था। लेकिन जिस उद्देश्य को लेकर कांग्रेस की स्थापना की गई थी , उद्देश्य पूरा होने के बाद यह बात भी कही गई थी कि अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए । लेकिन कुछ निहित राजनीतिक स्वार्थी लोगों के द्वारा तत्कालीन वरिष्ठ नेताओं की बात की अनदेखी कर दी गई । 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई , वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य के द्वारा की गई ।

आज यह बात कहते हुए बेहद खुशी और सभी को गर्व होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी बन चुकी है । इसी मौके पर उन्होंने कहा आज के समय मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही मायने में भाजपा की नीति और नीतियों को लेकर समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक तमाम सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के लिए रात दिन काम कर रहे हैं। यही सोच और विचारधारा भाजपा से पहले जनसंघ के संस्थापक नेताओं की रही । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार सभी का साथ और सभी का विकास की नीति को लेकर ईमानदारी से काम कर रही है । वास्तव में आज भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें लोकतंत्र की सबसे अधिक गहरी और मजबूत जड़ें स्थापित है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दल केवल मात्र पारिवारिक राजनीतिक पार्टी बनकर रह गए हैं। ऐसे में लोगों का भरोसा और विश्वास केवल मात्र भाजपा के साथ साथ, भाजपा की नीतियों पर ही दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है । उन्होंने कहा भाजपा में समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान बिना किसी भेदभाव के दिया जाता आ रहा है , इसके एक नहीं अनेक उदाहरण हैं । और सबसे बड़ा उदाहरण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश और दुनिया के सामने है । मोदी जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज के समय में भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है और भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का लोहा भी पूरी दुनिया मान रही है । उन्होंने कहा भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि देश हित में हम सभी मिलकर भाजपा को और अधिक मजबूत बनाएंगे ।

error: Content is protected !!