महावीर और सोनिया दंपति ने नवजात कन्या को लिया गोद. शादी के 20 वर्ष बाद भी संतान सुख से दंपति था वंचित. नवजात कन्या रागिनी का किया गया कुआं पूजन समारोह फतह सिंह उजाला पटौदी । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ साथ ही बेटी को खिलाओ । लेकिन जब ऐसी खबरें सामने आती हैं कि मासूम बच्चियों को हवस के राक्षसों ने अपना शिकार बना लिया ! तो मन बेहद विचलित होता है। लेकिन समाज में ऐसे भी लोग हैं जो बेशक से गरीब हो ,अनुसूचित वर्ग से संबंध रखते हो, लेकिन उनकी सोच -विचार बहुत ऊंचे दर्जे के होते हैं । इसी प्रकार के कार्य समाज में एक नई चेतना , संदेश और प्रेरणा देने का भी काम करते हैं । हम बात कर रहे हैं पटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेलीमंडी पालिका क्षेत्र में जाटोली के वार्ड नंबर 13 के निवासी अनुसूचित वर्ग से संबंध रखने वाले महावीर प्रसाद और उनकी पत्नी सोनिया देवी की । इस दंपति ने अपने विवाह के 20 वर्ष बाद 3 दिन की नवजात कन्या को गोद लेकर समाज को संदेश सहित प्रेरणा देने का भी काम किया है । विवाह के दो दशक बाद भी संतान सुख से वंचित 43 वर्षीय महावीर प्रसाद की पत्नी सोनिया देवी ने एक बच्चा विशेष रूप से कन्या को गोद लेने के लिए अनुरोध किया। वैसे भी कहा गया है की कन्या अपना भाग्य लेकर ही जन्म लेती है। अब यह भी एक संयोग कहें या फिर कुदरत की लिखी हुई इबारत कि जिस मां ने कन्या को नो माह तक अपने गर्भ में पाला , उसने अपने कलेजे के टुकड़े को बिना किसी झिझक के सोनिया देवी की गोद में सौंप दिया । महावीर प्रसाद ने बताया नवजात कन्या रिश्ते में हीं उसके भतीजे बिंटू राम और जयश्री दंपति जोकि शेखुपुर माजरी गांव के रहने वाले हैं, यह उनकी तीसरी संतान थी । इससे पहले एक लड़का और एक लड़की उनके पास पहले से मौजूद है । इससे पहले परिवार में यह भी चर्चा चली की किसी अनाथ आश्रम से बच्चे को गोद लिया जाए , लेकिन यहां भी महावीर प्रसाद की पत्नी सोनिया देवी ने शर्त रख दी की कन्या गोद लेंगे तो अपने किसी नजदीकी जानकार, रिश्तेदार या फिर समाज के किसी भी ऐसे दंपति से गोद ली जाएगी जो कि अपनी नवजात कन्या को खुशी खुशी गोद में सौंप दें । सोमवार देर सायं नवजात कन्या रागिनी जिसकी उम्र 1 माह 3 दिन हो चुकी है, धूमधाम से उसका कुआं पूजन समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर सबसे खास बात यह रही कि इस नवजात कन्या के वास्तविक माता पिता बिटू राम और जयश्री दोनों भी कन्या कुआं पूजन समारोह में अपने परिजनों और रिश्ते नाते नारों के साथ में शामिल हुए । पटौदी विधानसभा क्षेत्र में हेली मंडी नगर पालिका इलाके के जाटोली में स्थित चमत्कारी गौ भक्त बाबा हरदेवा की बहुत मान्यता है और नवजात कन्या का कुआं पूजन की सभी धार्मिक और सामाजिक औपचारिकताएं मंदिर परिसर में ही कुआं पूजन के साथ पूरी की गई। वहीं बाबा हरदेवा से नवजात कन्या रागिनी के स्वस्थ और दीर्घकालिक जीवन के लिए आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान एक बार ऐसा मौका भी आया जब रागिनी को 9 माह तक अपने गर्भ में रखने वाली उसकी माता जयश्री बेहद भावुक भी हो गई , क्योंकि आखिर रागिनी उनके ही कलेजे का एक हिस्सा रही है । फिर भी यह बात कहने में कोई संकोच नहीं की जितना बड़ा दिल महावीर प्रसाद और सोनिया देवी दंपति ने दिखाया उससे कहीं अधिक बड़ा दिल बिंटू राम और जयश्री दंपति के द्वारा अपनी संतान को गोद में सौंपने में दिखाया गया है । इस मौके पर आसपास के रहने वाले लोगों और खास तौर से बुजुर्ग तथा बुजुर्ग महिलाओं के द्वारा नवजात कन्या को आशीर्वाद दिया गया। Post navigation जमानत जप्त करवा चुके लोग बन रहे किसानों के हमदर्द भाजपा का एक ही एजेंडा , पहले राष्ट्र-बाद में हम: जरावता