आज चीकू की बखरीजा खदान में अवैध हथियार व जिंदा कारतूस पुलिस ने किए बरामद
दूसरे मामले में कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया।

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। जिले के कुख्यात गैंगस्टर  सुरेंद्र उर्फ चीकू को आज कोर्ट से एक मामले में जहां राहत मिली वहीं एक अन्य मामले में उसकी मुसीबत बढ़ गई। चीकू पर अटेली एवं नांगल चौधरी में फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं।

अटेली मामले में कोर्ट ने आज उसे जमानत दी तो वहीं दूसरे मामले में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 12 मार्च को सुरेंद्र व विकास के खिलाफ नांगल चौधरी थाने में चोरी व फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

नांगल चौधरी पुलिस की टीम ने मुकदमे में आगामी जांच करते हुए पूछताछ के लिए दोनों आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। आरोपितों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित सुरेंद्र से एक अवैध असला व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने अवैध असला व कारतूस आरोपित के बखरीजा माइन्स प्लॉट नंबर 3 से बरामद किए हैं, जो कि ये माइन्स सुरेंद्र व विकास की है। 

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने उसे रिमांड पर देने की मांग की वहीं चीकू के वकील ने जमानत मांगी। अटेली थाने के केस नंबर-45 मामले में चीकू को कोर्ट ने जमानत दे दी। वहीं नांगल चौधरी मामले में उसे एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 समरण रहे कि, 27 मार्च को भारी पुलिस बल ने गांव मोहनपुर चीकू के किलेनुमा घर तथा उसकी ससुराल नांगलिया गोदबलाहा हाल हुडा सेक्टर 1 नारनौल  में एकसाथ छापा मारकर उसे और उसके साले विकास को पकड़ा था। छापेमारी की सूचना किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं दी गई और गोपनीय तरीके से अधिकारियों ने अलसुबह भारी पुलिसबल की मौजूदगी में चीकू का घर घेर लिया था।

 जबकि चीकू की मां ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप जड़ा था। गांव नंगलिया के लोग बताते हैं की पुलिस बोरे में भरकर कुछ ले गई थी उसमें नगदी और हथियारों की संभावना भी जताई थी। पुलिस का यह भी कहना था कि सुरेंद्र उर्फ चीकू व उसका साला विकास जांच में कोई सहयोग नहीं कर रहे।

चीकू के वकील अजय चौधरी ने बताया कि 3 दिन में पुलिस चीकू से कुछ भी बरामद नहीं कर पाई थी। इसी के चलते अटेली मामले में उसे जमानत मिली है। इस मामले को लेकर वह हाईकोर्ट जाएंगे।

error: Content is protected !!