परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे थे पटौदी आश्रम हरी मंदिर. महामंडलेश्वर धर्म देव के हाथों मिला आशीर्वाद-स्मति चिन्ह फतह सिंह उजालापटौदी । सुबे के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का 58 वा जन्मदिन संयोग से उनके लिए बेहद खास और यादगार बन गया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पटौदी स्थित आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के 101 वें वार्षिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। यहां पर कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के अभिनंदन और सत्कार के मौके पर मंच संचालक पीएन मोंगिया ने भरे पंडाल में यह कहकर सभी को चैंका दिया की 4 अप्रैल जिस दिन संस्था का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है, इसी दिन मंत्री फूल चंद शर्मा का जन्मदिन भी है । यह सूचना सार्वजनिक करते ही सबसे पहले स्वयं पीएम मोंगिया ने हीं परिवहन मंत्री को फूलों की माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन भी किया । परिवहन मंत्री के 4 अप्रैल को जन्मदिन के मौके पर आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचने पर उनके 58वें जन्मदिन की बात सार्वजनिक किया जाने के साथ ही मेजबान संस्था के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के द्वारा मंत्री मूलचंद शर्मा को भव्य प्रतिमा भेंट करते हुए समृति चिन्ह प्रदान किए जाने के साथ ही पंडाल तालियों से गूंज उठा । इस मौके पर विशेष रुप से मंत्री कंवरपाल गुर्जर ,एमएलए सीमा त्रिखा, एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता, शिकोहपुर के सरपंच लखन सिंह , नाथूपुर के सरपंच साहब राम लीलू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और समारोह में पहुंचे महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज के अनुयाई और श्रद्धालु भी इस यादगार लम्हे के गवाह बन गए। संभवत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को भी इस बात का पहले से कतई भी आभास नहीं रहा होगा कि जिस समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रहे हैं वहां पहुंचने पर उनको बर्थडे गिफ्ट का इस प्रकार से सरप्राइस भी मिल सकेगा। Post navigation हत्या, लूट की वारदात अन्जाम देने वाले 02 शातिर काबू रेल में सफर करने वालों के लिए राहत की खुराक