भिवानी/मुकेश वत्स नेहरू युवा केंद्र भिवानी हेमंत सैनी युवा क्लब के सदस्यों ने बस स्टैंड के क्षेत्र में जल संरक्षण को लेकर क्षेत्रवासियों व राहगिरों को नुकड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। नाटक के माध्यम से लोगों को जल का सदुपयोग करने का संदेश देते हुए बताया गया कि जल ही जीवन है इसको आगामी पीढिय़ों के लिए बचाने के कदम उठाने चाहिए। इस नाटक के माध्यम से लोगों को फास्ट फूड से बचने व पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के बारे में भी जानकारी दी। नुकड़ नाटक में कलाकार हेमंत सैनी, आकाश, श्रुति, आंचल, रमन, अक्षय, कुलदीप ने अपने-अपने किरदार निभाए। Post navigation खेल से मानसिक व शारीरिक विकास के साथ भाईचारे को मिलता है बल: विजय गोठड़ा किसानों ने किया एफसीआई दफ्तर का घेराव, मांगों का लेकर सौंपा ज्ञापन