भिवानी/मुकेश वत्स उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के 33 वें जन्मदिन पर जिला प्रशासन इलेवन और डाक्टर्स इलेवन के बीच एक डे नाईट मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय जी लिट्रा वैली स्कूल में आयोजित किया गया। मैच के मुख्य अतिथि जजपा जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा विधायक के सुपुत्र अमन सर्राफ रहे। मैच के आयोजक सैके्रटेरी दिग्विजय सिंह चौटाला के निजी सचिव राजू मेहरा रहे। टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का डाक्टर्स इलेवन का फैसला उस समय गलत साबित हुआ, जब भिवानी प्रशासन ने एसडीएम महेश कुमार की कप्तानी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। प्रशासन की तरफ से मोदी ने 57, डीएसपी वीरेंद्र ने 30, हेमंत ने 29 व कप्तान महेश कुमार ने 22 रनों का अहम योगदान दिया। डाक्टर्स की तरफ से राजू मेहरा और कप्तान सुनील ही किफायती गेंदबाजी कर पाये। निर्धारित लक्ष्य हासिल करते हुए डाक्टर्स इलेवन ने भी शानदार शुरुआत करते हुए पहले 5 ओवर में 46 रन ठोंक डाले। उन्होंने 80 रन दस ओवर में बना डाले। जिसमें पीयुष वर्मा के शानदार 64 रनों का योगदान रहा। धोनी के शानदार 32 रन थे। डाक्टर्स इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवरो में 154 रन ही बना पाई। धोनी के 32, राजू मेहरा के 28 व कप्तान सुनील के 17 रनों का योगदान रहा। मैच में प्रशासन की तरफ से मोदी को मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बल्लेबाज पीयुष वर्मा 64 रन, बेस्ट गेंदबाज मोदी को चुना गया। सभी खिलाडिय़ों की ईनाम के तौर पर ट्राफी मुख्य अतिथि जजपा जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा की तरफ से दी गई। विजेता टीम के कप्तान एसडीएम महेश कुमार को विजेता ट्राफी और उपविजेता टीम के कप्तान सुनील को मुख्यातिथि गोठड़ा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विजय गोठड़ा ने कहा की आज युवाओं का युग है और युवाओं को सफलता के लिए सबसे पहला कदम स्वस्थ शरीर व उत्तम विचार होने जरूरी है। गोठड़ा ने विजेता और उपविजेता टीम की हौसला अफजाई की और बधाई दी। उन्होंने कहा की खेल भावना से भाई चारा बढ़ता है ऐसे मैत्री मैच का आयोजन होते रहना चाहिए। Post navigation भाजपा ने की जल बचाओ-पृथ्वी बचाओ प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित नुकड़ नाटक के माध्म से दिया जल संरक्षण का संदेश