भाजपा का स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाएगा : गार्गी कक्कड़

भारत सारथी,गुरुग्राम। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम के चारों विधानसभा प्रभारी, प्रत्येक मंडलों के प्रभारी, प्रत्येक मंंडलों के अध्यक्ष एवं मोर्चों के जिला अध्यक्षों की एक बैठक जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ अध्यक्षता में पी$डब्ल्यू$डी रेस्ट हाउस गुरुग्राम में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश यादव कार्टरपुरी ने किया।

जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया एवं जिला सह-मीडिया प्रभारी नीरज यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने कहा कि 6 अप्रैल 2021 मंगलवार को पार्टी का स्थापना दिवस हम सब मिलकर उत्सव के रूप में मनाएंगे स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्षा ने रूपरेखा तय करते हुए जिम्मेवारियां सौंपीं जैसे सर्वप्रथम बूथ इंचार्ज तय करना कोशिश करना की पुराने कार्यकर्ता को बूथों की जिम्मेवारी सौंपी जाए। जिस बूथ के कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा लगेगा, वहां कम से कम 20 लोगों की संख्या को लेकर और संगोष्ठी करके प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 झंडे लगें। हर मण्डल में झण्डे एवं संगोष्ठी के कार्यक्रमों की ज्यादा से ज्यादा फोटो लेकर जिला कार्यालय में भिजवाएं। इस पर विधानसभा प्रभारी, मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्ष से योजना बनाकर कार्यक्रमों को भव्य रूप देने की चिंता करें।

बैठक में श्रीमती कक्कड़ ने जा़ेर देकर कहा कार्यक्रम में कार्यक्रम दिखे इस प्रकार से योजना बनाएं बूथों पर रह रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की झण्डा लगवाने में भागीदारी सुनिश्चित करें। झण्डा रोपण के समय कोई बच्चाजिसे किसी भी प्रकार से शिक्षा, खेल अथवा किसी भी अन्य क्षेत्र में सम्मानित किया हुआ हो या कोई महिला जिसे समाज सेवा, खेल, एन$जी$ओ या किसी अन्य संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया हो उनके द्वारा झण्डा रोपण करवाने का प्रयास करें।मा$ जिला अध्यक्ष ने कहा की विधायक, मेयर, जिला परिषद के चेयरमैन, पार्षद, जिला के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधि पार्टी के स्थापना दिवस को हर्षउल्लास के साथ झण्डा रोपण करके उत्सव के रूप में मनाएं।

इस अवसर पर राजेश अरोड़ा, प्रवीन चन्द्रा वशिष्ठ, अरुण बंसल, विश्वदीप मल्होत्रा, प्रदीप जैलदार, अनिल यादव (बिट्टू), जगदीश अम्बावता, विरेन्द्र त्यागी, राजबीर मानेसर, वेदप्रकाश यादव, प्रदीप गुर्जर, राव रणधीर सिंह, पवन जांघू, महेन्द्र यादव, सुरेश प्रधान, एम$ आरलारोइया, श्रवण आहुजा, नितिन शांडिल्य, प्रियवर्त कटारिया, निधि राघव, रामनिवास यादव, जयबीर यादव, मुकेश शर्मा, विरेन्द्र सिंह जांघू सरपंच, मनबीर सिंह, कृष्ण यादव, आरुणी शुक्ला, सर्वप्रिय त्यागी (पिंटू), विरेन्द्र यादव (पूर्व चेयरमैन), रणजीत सिंह, डॉ. एके शर्मा मानेसर उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!