पंचायत अधिकारी सत्यवान को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया

रोहतक – हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने बेरी के सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।

झज्जर जिला के गांव एम0पी0 माजरा के सरपंच, दिनेश कुमार ने राज्य चौकसी ब्यूरो में शिकायत दी कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में लगभग 60 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। इस राशि की अदायगी करने के लिए सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ने उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने हेतू 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की, जिसमें से 1 लाख 20 हजार रुपये पहले ही वह आरोपी सत्यवान को दे चुका था। बकाया राशि में से 8 हजार रुपये आज दिए जाने थे।

सरपंच की शिकायत पर राज्य चौकसी ब्यूरो ने तहसीलदार नरेन्द्र दलाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व तेजपाल पटवारी को छाया गवाह नियुक्त किया और सत्यवान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया। सत्यवान के खिलाफ थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, रोहतक में अभियोग सं0 2 धाराधीन 7/7ए भ्रष्टाचार अधिनियम दर्ज करके पूछताछ की जा रही है तथा अभियोग का जांच कार्य प्रगति पर है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!