राकेश टिकैत को अकेला या कमजोर समझने की भूल ना करें सरकार – बलराज कुंडू. महम विधायक बलराज कुंडू ने टिकैत पर हुए हमले को बताया गहरी राजनीतिक साजिश . कुंडू बोले- हम पूरी मजबूती से खड़े हैं अपने बड़े भाई एवं किसान नेता राकेश टिकैत के साथ रोहतक, 2 अप्रैल : राजस्थान में बहरोड़ के नजदीक किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हुआ हमला लोकतांत्रिक मूल्यों पर किया गया सीधा हमला है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह कहना है महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का। हमले की सूचना मिलने पर मीडिया के नाम जारी ब्यान में बलराज कुंडू ने कहा कि श्री टिकैत पर हमला करने वालों को बिना देर किए गिरफ्तार किया जाए और इस ओछी हरकत के लिये उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। टिकैत पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कुंडू ने कहा कि कोई भी हमारे बड़े भाई राकेश टिकैत को अकेला या कमजोर समझने की भूल ना करे। देश भर के किसान पूरी मजबूती से राकेश टिकैत के साथ खड़े हैं और इस तरह से हमला करके किसानों के हौंसले को तोड़ा नहीं जा सकता। कुंडू ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से किसानों के अधिकारों को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं और कोई भी सरकार हमारी शांति को हमारी कमजोरी समझने की भूल ना करें। गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत आज किसान पंचायत में राजस्थान के अलवर क्षेत्र में पहुंचे थे जहां पर ततारपुर चौराहे के पास बानसूर रोड पर उनके काफिले की गाड़ियों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया। Post navigation पंचायत अधिकारी सत्यवान को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया बेटे को बाप और भाई को भाई से लड़ाने का काम ना करे सरकार – बलराज कुंडू