कुंडू ने अस्थल बोहर में किसानों किये गए लाठीचार्ज को डरी हुई सरकार की निंदनीय कार्रवाई बताया. . बोले- युवा किसान नेता रवि आजाद की झूठे मुकदमे में गिरफ्तारी से क्या साबित करना चाहती है राज्य सरकार ?. महम विधायक बलराज कुंडू बोले- वक्त आने पर हमारे बुजुर्गों पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब लेंगे रोहतक, 3 अप्रैल : अस्थल बोहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज की जितनी निंदा की जाए कम है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह सरकार बाप से बेटे और भाई से भाई को लड़वाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं करती। यह कहना है महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का। कुंडू ने कहा कि प्रजातन्त्र में अपने अधिकारों के लिए धरने प्रदर्शन करना और आवाज उठाना किसी भी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है और सरकार किसानों पर लाठीचार्ज कर आम आदमी के अधिकारों का हनन कर रही है। सरकार की यह तानाशाही बर्दाश्त करने लायक नहीं है। हमारे बड़े बुजुर्गों के शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि किसानों को विरोध प्रदर्शन करने पर खुद सरकार और हरियाणा के भाजपा नेताओं के उन बेतुके बयानों ने मजबूर किया है जिनमें बार-बार कर्मयोगी अन्नदाता को कभी आतंकवादी तो कभी शराबी बताकर अपमानित किया जा रहा है। किसान अपने हकों एवं बच्चों के भविष्य के लिये आंदोलन चला रहे हैं और आज 4 महीने से अधिक हो चुके और तीन सौ से अधिक किसान भाइयों की शहादतें हो चुकी हैं मगर सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। कुंडू ने किसान नेता राकेश टिकैत पर राजस्थान में हुए हमले को एक गहरी राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि इस तरह के हमले इस बात को साबित करते हैं कि सरकार किसानों से किस कद्र डर चुकी है। बलराज कुंडू ने भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता रवि आजाद की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि झूठे मुकदमे दर्ज करके सरकार किसानों को उकसाने की साजिश रच रही है लेकिन हमें शांति और धर्य बनाकर पूरे अनुसाशन में रहते हुए किसान आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा तभी किसानों की जीत होगी। Post navigation किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले पर महम विधायक बलराज कुंडू की कड़ी प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री ने रोहतक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत सतगुरु दास शर्मा को किए श्रद्धासुमन अर्पित