सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल करेंगे संस्था का ध्वजारोहण. शिक्षा मंत्री कुंवर पाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि. कोरोना महामारी को देखते हुए तीन की बजाय 1 दिन का कार्यक्रम फतह सिंह उजालापटौदी । उत्तर भारत की संस्कृत भाषा के लिए विख्यात शिक्षण संस्था आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय का 101 वां वार्षिकोत्सव 4 अप्रैल संडे को मनाया जाएगा । कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार संस्था का वार्षिकोत्सव समारोह 3 दिन के बजाय 1 दिन का ही आयोजित किया गया है । इस विषय में वार्षिकोत्सव आयोजन कमेटी के संजीव कुमार ,अभिषेक बंगा, गोविंद कुमार, तिलक राज में संयुक्त रूप से बताया कि धर्माचार्य और वेदों के मर्मज्ञ आश्रम हरी मंदिर शिक्षण संस्थान के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर धर्मदेव के मार्गदर्शन में संस्था अपना 101 वां वार्षिकोत्सव 4 अप्रैल संडे को मना रही है । इस शिक्षण संस्थान की नींव रखते इसका शुभारंभ ब्रह्मलीन स्वामी अमरदेव के द्वारा किया गया और उनके देहावसान के उपरांत ब्रह्मलीन स्वामी कृष्ण देव के द्वारा कुशल संचालन किया गया। इसके बाद से जिम्मेदारी महामंडलेश्वर धर्मदेव जी के द्वारा निभाई जा रही है। 4 अप्रैल संडे को एक दिवसीय 101वें वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर अध्यक्षता साहब राम यादव उर्फ लीलू सरपंच नाथूपुर के द्वारा की जाएगी। इस मौके पर पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता, गुरुग्राम के एमएलए एडवोकेट सुधीर सिंगला, सोहना के एमएलए कवर संजय सिंह, थानेसर के एमएलए सुभाष सुधा, बड़खल की एमएलए श्रीमती सीमा त्रिखा, फतेहाबाद के एमएलए दुड़ाराम, कोसली के एमएलए लक्ष्मण सिंह विशेष रुप से वार्षिकोत्सव समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे । यह 101 वां एक दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह प्रातः संस्था के ध्वजारोहण के साथ आरंभ होगा और दोपहर बाद 2 बजे इसका समापन कर दिया जाएगा। इस मौके पर संस्था से जुड़े अनेक विद्वान, साधु संत धर्माचार्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। Post navigation पटौदी पालिका सचिव सुशील की प्रमोशन के साथ विदाई … हमनै यो नहर का पानी कतई नहीं चाहिए और रोड जाम