पालिका चेयरमैन चंद्रभा व पार्षदों में भेंट किए समृति चिन्ह.
सुशील पटौदी, हेलीमंडी, फर्रुखनगर में रह चुके हैं सचिव

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 पटौदी नगर पालिका के सचिव सुशील कुमार भुक्कल के प्रमोशन के साथ ही उनका, पटौदी पालिका कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि पटौदी पालिका सचिव सुशील भुक्कल पटौदी , हेली मंडी और फर्रुख नगर पालिका में बतौर सचिव अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पटौदी नगर पालिका में सचिव के पद पर कार्यरत सुशील भुक्कल का प्रमोशन एक्जीक्यूटिव आफिसरं के रूप में किया गया है और इसके साथ ही उनका ट्रांसफर आदेश नरवाना के लिए जारी हुआ है । पालिका कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह के मौके पर पटोदी पालिका के चेयरमैन चंद्रभान सहगल ने सुशील भुक्कल के द्वारा बतौर सचिव पटोदी नगर पालिका में रहते हुए पटौदी शहर के लिए किए गए विकास कार्यों और विकास कार्यों की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के साथ-साथ आम जनमानस की सुविधा के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार के समर्थित अधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।

अपने कार्यकाल के दौरान पालिका सचिव सुशील भुक्कल सभी पार्षदों के साथ साथ पालिका के सभी छोटे बड़े कर्मचारियों को साथ लेकर पटोदी नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए रात दिन सक्रिय रहे । उनके कार्यकाल में करोड़ों रुपए की परियोजनाएं आज निर्माणाधीन है । इस मौके पर पटौदी पालिका के वाइस चेयरमैन जर्मन सैनी , पूर्व वाइस चेयरमैन राधे श्याम मक्कड़, पार्षद , योगेंद्र यादव बबली, अनिल कुमार, मनोज कुमार के साथ-साथ पटौदी पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे । इस मौके पर प्रमोट हुए पालिका सचिव सुशील भुक्कल ने कहां की सरकार की योजनाओं के मुताबिक अधिकारियों को इमानदारी से अपने सहकर्मियों को साथ लेकर काम करते रहना चाहिए । जिससे कि आम जनमानस को कोई परेशानी ना हो। अपना काम इमानदारी से करते रहें तो बेवजह की शिकायतों से कोई भी अधिकारी-कर्मचारी कभी भी परेशान नहीं होगा।

error: Content is protected !!