भिवानी/मुकेश वत्स  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पानीपत से शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम अब लोगों के सिर चढकऱ बोलने लगी हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का असर ऐसा हुआ कि बेटी अब घोड़ी पर बैठकर बनवारा निकालने लगे हैं। ऐसा ही जिला के गांव हालुवास के प्रजापति महोल्ला निवासी दलबीर सिंह प्रजापति ने अपनी पुत्र वैशाली का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर पूरी धूमधाम से निकाला।

दलबीर सिंह प्रजापति ने कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री शादी के लिए जो निमंत्रण पत्र छपवाएं है, उन पर भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से प्रभावित हो सकें। उन्होंने बताया कि आज बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं हैं। बेटियां भी बेटो की तरफ सफलता की नई ऊंचाईयां छू रही हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जहां बेटियों ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल नहीं हैं। वैशाला एमएससी मैथ, बीएड़ तक शिक्षित हैं।

error: Content is protected !!