भिवानी/मुकेश वत्स लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी गांव मानहेरू में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण आरटीआई कार्यकत्र्ता मनोज कलाकार द्वारा सीएम विंडो पर लगाई शिकायत का कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजकर शीघ्र ही समस्याओं के समाधान की मांग की है। मनोज कलाकार ने बताया कि गांव से बाहर खेतों में जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का किया जाए ताकि बरसात के समय रास्तोंमें पानी न भरे, गांव की फिरणी, बस स्टैण्ड व राजयीयक कन्या प्राथमिक पाठशाला के आस-पास के अवैध कब्जों की जांच करे उन्हें हटवाया जाए, गांव के जलघर में जन-स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 5 वर्षों के दौरान किए गए निर्माण कार्यों की जांच कवाई जाए व अनियमितता पाई जाने पर विभागीय कार्रवाई अमल मेंलाई जाए, गांव में पिछले 5 वर्षों के दौरान खण्ड विकास व पंचायत कार्यालय द्वारा वितरित उपकरणों की जांच की जाए व कोताही पाये जाने पर दोषियों पर कानूनी कार्यवाई की जाए, गांव में पिछले 5 वर्षों के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतगर्त पंचायत द्वारा किए गए विकास निर्माण कार्यों की जांच करवाई जाए, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी भिवानी से जन-सूचना अधिकारी 2005 के अंतगर्त गांव मानहेरू के आवेदकों द्वारा मांगे गए ब्यौरे व अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों की जांच करवाई जाए तथा कोताही पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाए। गांव में मुन्ना भाई की दुकान के पास पक्की पुलिया बनाई जाए, गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंविभिन्न योजनाओं के अंतगर्त किये गए कार्यों की जांच व कोताही पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाए, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला की टुटी दिवार बनवाईजाए तथा पाठशाला में मिट्टी की भर्तीकरवाईजाए जिससे बरसात के समय स्कूल प्रांगण में पानी न भरे, गांव के बस स्टैण्ड के पास जन-स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनवाये गहरे होल पर ढक्कन लगाया जाए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने की आशंका ना बने, राजीव गांधी सेवा केन्द्र भारत सरकार योजना के अंतर्गत बनाये गए भवन की जांच करवाईजाए, वर्षों से हिण्डोल वाया धारेडू, मानहेरू से गौरीपुर तक रजबाहे से पानी की चोरी हो रही है इसे रोकने के लिए संबंधित अधिकारियोंको तैनात किया जाए, गांव की गरीबी रेखा सूची में शामिल नामों की जांच करवाई जाए व उन्हें सार्वजनिक किया जाए, प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत लाभार्थीयों के नामों की जांच व दुरूस्त सुची सार्वजनिक की जाए, गांव में बस क्यू शैल्टर कर नव निर्माण करवाया जाए। Post navigation गुमशुदा अध्यापिका सकुशल धारूहेड़ा में मिली गांव हालुवास में बेटी की शादी पर घोड़ी पर बैठाकर निकाला बनवारा