भिवानी।  भारत माता सेवा चैरिटीबल ट्रस्ट द्वारा बनाए जाने वाला अखंड भारत माता मंदिर के लिए कल बुधवार को मंदिर निर्माण संकल्प यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मुखिया आचार्य माई जी महाराज ने बताया कि आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार और भिवानी के डीसी जयबीर सिंह आर्य पूर्ण आहुति देंगे।

इस मौके पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल और शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर जंगबीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आचार्य महाराज ने बताया कि अभी तक भारत में वाराणसी और हरिद्वार में ही भारत माता के मंदिर हैं। परन्तु छोटी कांशी भिवानी में बनने वाला अखंड भारत माता का मंदिर अपने आप में अद्भूत होगा। यह मंदिर सात मंजिला होगा और हर मंजिल अपने आप में अनोखी होगी। उन्होने बताया कि मंदिर में भारतीय संस्कृति और लोक कला तथा देशहित में किए गए कामों के लिए जाने जाने वाले महापुरूषों का भी जीवन चरित्र दर्शाया जायेगा। माई जी महाराज ने कहा कि आने वाले समय मेें अखंड भारत माता मंदिर छोटी कांशी भिवानी की एक पहचान बनेगा। 

error: Content is protected !!