गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनएसएस कैंप.
कैंप के अंतिम दिन एनएसएस छात्राओं ने बताएं अपने अनुभव

फतह सिंह उजाला

पटौदी । वेस्ट मेटेरियल को किस प्रकार से ब्यूटीफुल बनाते हुए उपयोग के लिए तैयार किया जा सकता है। यह अनुभव एनएसएस की छात्राओं के द्वारा बताए गए । गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेली मंडी में एनएसएस की छात्राओं का आयोजित साप्ताहिक एनएसएस कैंप शनिवार को समाप्त हो गया।

समापन समारोह के मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ब्रह्म प्रकाश ,एनएसएस यूनिट की प्रभारी श्रीमती आशा, रेनू बाला, कमलेश और पटोदी नागरिक अस्पताल की डॉ उर्मिला विशेष रूप से मौजूद रहे । साप्ताहिक एनएसएस कैंप के दौरान प्रतिभागी छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक, पर्यावरण, जल संरक्षण, करोना कोविड 19 महामारी से बचाव सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया गया। गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेलीमंडी एनएसएस की प्रभारी श्रीमती आशा ने बताया कि कैंप में 50 स्वयंसेवी छात्रों के द्वारा हिस्सेदारी निभाई गई । 10-10 छात्राओं के पांच ग्रुप बनाए गए और इन सभी ग्रुप का नेतृत्व क्रमषः छात्रा  मुस्कान, प्रीति, कीर्तिका, यशिका और मुस्कान के द्वारा किया गया ।

इस मौके पर मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल ब्रहम प्रकाश के द्वारा कैंप में प्रतिभागी छात्राओं को बताया गया कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन छात्राओं के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक होता है । छात्राओं को अपने अनुभव सांझा करने के साथ ही शिक्षा और विभिन्न विषयों पर आपस में चर्चा करने का भी भरपूर मौका मिलता है । वही कैंप अवधि के दौरान छात्राओं को उनके सामाजिक दायित्व के विषय में भी जानकारी देते हुए समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए प्रेरित किया जाता है । इस मौके पर विभिन्न छात्राओं के द्वारा बनाए गए होर्डिंग , पेंटिग, पोस्टर , सिलाई कटिंग से तैयार किए गए वस्त्र के साथ-साथ वेस्ट मटेरियल से तैयार किए गए डेकोरेशन का भी प्रदर्शन किया गया।

छात्राओं ने बताया एनएसएस कैंप के दौरान कोरोना कॉविड 19 महामारी को देखते हुए सबसे अधिक उन्हें सफाई ,स्वास्थ्य और सेहत के विषय में विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी गई । इस प्रकार की जानकारी जीवन पर्यंत लाभकारी साबित होगी । इसी दौरान कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, मौलिक अधिकारों के अलावा अन्य विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई । एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने बताया कि इस प्रकार के कैंप मैं जो भी कुछ सीखने को मिलता है , वह सब पाठ्यक्रम में शामिल नहीं होता है। इस प्रकार के कैंप बहुत लाभकारी और प्रेरणादाई साबित हो रहे हैं।

error: Content is protected !!