भिवानी/मुकेश वत्स हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिंह ने बताया कि सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी (शैक्षिक)परीक्षा अपै्रल-2021 के नियमित परीक्षार्थियों की सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 से 10 अप्रैल तक सम्बन्धित विद्यालयों में संचालित करवाई जाएगी। केवल सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त बाह्रय परीक्षक द्वारा सम्पन्न करवाई जानी है तथा शेष सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों/प्राध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए ऑब्र्जवर की नियुक्ति की गई है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त परीक्षकों एवं ऑब्र्जवर की नियुक्तियां बारे सूचना सभी विद्यालयों को एस.एम.एस. व स्कूल लॉगिन पर ई-मेल के माध्यम से भेजी दी गई है। सभी विद्यालयों के मुखिया प्रायोगिक परीक्षा पहले दिन 5अपै्रल से संचालित करवाना सुनिश्चित करें। विद्यालयों द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के अंक तथा ग्रुप फोटो बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर उसी दिन अपलोड करना अनिवार्य होगा। Post navigation ओवर स्पीड वाहनों के अब चालान किए जायेंगे, यातायात पुलिस को मिले निर्देश सरकार कर रही है बर्खास्त पीटीआई के साथ खिलवाड़: