बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 ने ले ली एक और जान. देहात और सिटी में कोविड-19 के एक्टिव केस 1438 तक फतह सिंह उजाला गुरुग्राम,पटौदी । कोरोना कोविड-19, जैसे-जैसे होली का त्यौहार आ रहा है लगता है कोविड-19 पर भी अपना रंग बदलने का रंग सवार हो गया है । देहात सहित सिटी को मिलाकर जिला गुरुग्राम की बात की जाए तो एक दिन पहले के मुकाबले 13 नए और पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । बीते 24 घंटे के दौरान पटौदी और फर्रूखनगर और सोहना देहात के इलाके में दो दर्जन नए कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । जबकि जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कुल 269 पॉजिटिव केस नए दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अभी भी जिला गुरुग्राम में सिटी और सिटी से बाहर देहात के इलाके पटौदी फरुखनगर सोहना को मिलाकर कुल 1438 एक्टिव केस मौजूद हैं । बीते 24 घंटे में 169 कोविड-19 से संक्रमित लोग स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं । जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 363 तक पहुंच गई है । बीते 48 घंटे के दौरान कोरोना कोविड-19 की वजह से 2 लोगों की जान जा चुकी है । जब से जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 पांव फैलाए हैं , तब से लेकर 26 मार्च शुक्रवार तक 61727 पॉजिटिव केस कोविड-19 के दर्ज किए जा चुके हैं । इनमें से 59926 कोविड-19 से पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं या फिर पॉजिटिव केस रिकवर किए जा चुके हैं । जारी सप्ताह में जिस प्रकार से कोरोना कोविड-19 के पाजीटिव केस की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ कर सामने आ रही है , वह वास्तव में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता का कारण बनना स्वभाविक है। सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में अभी तक 4578 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं, इनमें बीते 24 घंटे के दौरान 17 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । फरुखनगर ब्लॉक में अभी तक यह संख्या 640 तक ही ठहरी हुई है । वही सोहना ब्लॉक में भी शुक्रवार को आधा दर्जन कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं , यहां पर अभी तक 2097 पॉजिटिव केस कोविड-19 के दर्ज किए जा चुके हैं । ऐसे में कोरोना कॉविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों का आम जनमानस के लिए पालन करना जनहित में बेहद जरूरी है। Post navigation डीटीपी आरएस बाट ने इनफोर्समैंट टीम के साथ किया जोन-1 का दौरा कैंप के माध्यम से छात्रों का होता है सर्वांगीण विकास: कल्पना रंगा