60 किलोग्राम में अक्षय तो 63 किलोग्राम में आस्था ने जीता सिल्वर पदक

भिवानी/मुकेश वत्स

 मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। अब इसके बाद भिवानी के ब्लाईंड व डीफ जूड़ो खिलाड़ी भी प्रतियोगिताओं में पदक लाकर देश व प्रदेश का नाम विश्व भर में चमका रहे हैं। भिवानी के जूड़ो खिलाड़ी अक्षय व आस्था ने राष्ट्रीय स्तर की ब्लाईंड व डीफ सीनियर प्रतियोगिता में सिल्वर पदक हासिल कर न केवल जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि यह भी साबित कर दिखाया है कि प्रतिभा न तो सुनने की मोहताज होती है और न ही दिखने की। बता दे कि लखनऊ में 18 से 22 मार्च तक 9वीं नेशनल ब्लाईंड एंड डीफ सीनियर जूड़ो चैंपियन का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में स्थानीय भीम स्टेडियम के खिलाड़ी अक्षय ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर पदक तथा आस्था ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर पदक हासिल किया हैं। ये दोनों खिलाड़ी ब्लाईंड व डीफ है। दोनों खिलाडिय़ों का भिवानी पहुंचने पर स्थानीय भीम स्टेडियम में स्वागत किया गया।

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी कृष्ण ढ़ांडा व जिला जूड़ो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ी अक्षय व आस्था ने यह साबित कर दिखाया है कि प्रतिभा न तो सुनने की मोहताज होती है और न ही देखने की। इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय जूड़ो प्रतियोगिता में पदक हासिल किया है तथा इन दोनों खिलाडिय़ों का अंतर्राष्ट्रीय जूड़ो प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ हैं।

error: Content is protected !!