–रंगारंग कार्यक्रम के बीच सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन

नारनौल, (रामचंद्र सैनी): इंसान को जीवन में असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि दोगुनी मेहनत से निरंतर प्रयासों में जुट जाना चाहिए। सफलता जरूर कदम चूमेगी। यह बात नारनौल के नगराधीश अमित कुमार ने बृहस्पतिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। सीटीएम अमित कुमार ने अपनी सफलता और प्रयासों को विद्यार्थियों से सांझा करते हुए कहा कि वे खुद भी दो-तीन बार एचपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा देने के बाद ही एचपीएससी में चयनित हुए, लेकिन असफल प्रयासों से वे निराश होने की बजाय दोगुनी मेहनत से अपने लक्ष्य में जुटे रहे। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल आमंत्रित करते हुए उनके जवाब दिए तथा उनका मोटिवेशन किया। कैंप में विशिष्टï अतिथि के रूप में हरियाणा पत्रकार मंच के अध्यक्ष रामचंद्र सैनी उपस्थित हुए। रामचंद्र सैनी ने अपने संबोधन में महाविद्यालय से जुडी अपनी शैक्षिक काल की यादों को ताजा करते हुए विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने छात्रों का आह्वïान किया कि वे छात्राओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे ताकि समाज में नारी भयमुक्त होकर रह सके।

कैंप के समापन समारोह में महाविद्यालय के छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत करके तथा छात्रों ने कविता व गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। समापन कैंप में सात दिनों तक अच्छा काम करने पर छात्र पंकज को ओवरऑल वालियंटर घोषित किया गया। जबकि  तीनों यूनिट में एक-एक बेस्ट वालियंटर व लीडर का भी चयन किया गया। तीनों यूनिट में बेस्ट वालियंटरों में सतेंद्र सिंह, निखिल शर्मा तथा मिस निधि को चुना गया जबकि लीडर क्रमश सन्नी कुमार, रौनक व मिस ललिता को चुना गया। सभी बेस्ट वालियंटर, लीडर तथा सांस्कृति कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य जगमेश जाखड ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें एक-एक समृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर एनएसएस के तीनों यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डा. सत्यपाल सुलोदिया, डा.प्रियंका जांगिड, डा. सुभाष यादव व डा. मनीषा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!