भिवानी/मुकेश वत्स

 भारतीय मजदूर संघ के आहवान पर प्रांत में जिला मुख्यालयों पर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिला भिवानी में प्रांतीय उपाध्यक्ष बहन जयवंती, प्रांतीय ऑडिटर पदम सिंह तंवर व मीडिया प्रभारी पवन कौशिक की अध्यक्षता में नेहरू पार्क में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हांसी गेट से उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आंगनबाड़ी नंबर 1. 2018 से सेंटर गवर्नमेंट जो वादा किया था 15 सौ रुपए एक्स्ट्रा देने का, वह भी तक पूरा नहीं हुआ है। उनका पहला वेतन 3063 प्लस 1500 होना था जो भी तक लागू नहीं हुआ है।  2018 से सीएम ने बैठक के दौरान डीए लगने का वादा किया था वह अभी तक वादा पूरा नहीं हुआ है। स्वयं सहायता समूह के दौरान बढ़ोतरी होनी चाहिए वह अभी तक नहीं हुई है। यह तीन मांगें आंगनवाडी यूनियन की थी।  स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा  जिनका 1 अप्रैल से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। उसको दोबारा ज्यों का त्यों लागू किया जाए। सर्विस रूल सरकार ने 1 अप्रैल 2018 से देने का वादा किया था वह अभी तक सर्विस रूल लागू नहीं किए गए हैं।

error: Content is protected !!