भिवानी/धामु भाजपा के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला प्रधान हर्षदीप डूडेजा पार्षद ने कहा है कि शहीद किसी भी जाति और धर्म के नहीं होते। शहीद तो भारत माता के लाडले सपूत होते हैं, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए जान की बाजी तक लगा देते हैं। इसलिये हर भारतीय का धर्म बनता है कि वो शहीदों को नमन करने के लिए उनके परिवार को सम्मान दे। उन्होंने कहा कि आज हमको शहीदों की बदौलत ही स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिक कहलाने का गौरव हासिल है। शहीदों के कारण ही देश की स्वतंत्रता सुरक्षित है। इसलिए हमें शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिये। पार्षद हर्ष डूडेजा शहर के भगत सिंह चौक पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़ ने कहा कि शहीदों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रधान ताराचंद अग्रवाल, भाजपा जिला महासचिव हर्षवर्धन मान, बृजपाल परमार, अविनाश सरदाना, सोहन लाल मक्कड़, संजय दुआ, मोक्ष कक्कड़, अंचल अरोड़ा, चिरंजी लाल सांवडिय़ा, गजराज जोगपाल, कमल डूडेजा, अशोक बजाज,विनोद चावला, मुकेश रहेजा, आशु कामरा, शमशेर गुज्जर, आनंद मास्टर और राहुल सिंहमार मौजूद रहे। Post navigation भारतीय मजदूर संघ ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा-2021 की तैयारी के लिए सैम्पल प्रश्र-पत्र उपलब्ध