भिवानी/मुकेश वत्स

 आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारक को प्रतिवर्ष पांच लाख तक की बीमारी का मुफ्त ईलाज मिलता है। इस योजना को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक से 15 मार्च तक विशेष पखवाड़ा चलाया था, जो कि अब 30 अप्रैल तक चलेगा। इस पखवाड़े के तहत आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा, जबकि इससे पहले इसके बनाने की 30 रूपए फीस ली जाती थी।

सिविल सर्जन डाक्टर सपना गहलावत ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितम्बर 2018 को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के तहत देशभर में सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर पिछड़ी जातियों की जनगणना 2011 के आधार पर शामिल किया गया है, जिनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड दिए जा रहे हंै। इन्ही कार्डो के आधार पर उनको पांच लाख रूपए तक के उपचार का स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला भिवानी में कुल 68 हजार 543 परिवारों के चार लाख 14 हजार 832 लाभार्थी हैं, जो इस योजना का लाभ उठाएंगे। इसमें से शहरी 22 हजार 690 परिवार हंै तथा ग्रामीण 45 हजार 853 परिवार शामिल हंै। सिविल सर्जन ने बताया है कि जिला भिवानी में अभी तक लगभग एक लाख 11 हजार 211 लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा चुके हंै। उन्होंने बताया कि बचे हुए लाभार्थीयों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए आशा वर्कर व स्वास्थ्य कर्मचारीयों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है

error: Content is protected !!