भिवानी/मुकेश वत्स  

विश्व टीबी दिवस पर आज बुधवार को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने शहर में एक जागरूकता रैली निकाली। सिविल सर्जन डाक्टर सपना गहलावत ने जागरूकता साईकिल रैली को झंडी दिखाकर चौधरी बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल से रवाना किया। सिविल सर्जन ने सामान्य हस्पताल में टीबी के मरीजों के लिए अलग से एक्सरे मशीन का शुभारंभ भी किया।

इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि दुनियाभर में 24 मार्च को क्षय रोग यानि टीबी के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करना है। उन्होंने बताया कि टीबी एक फेफड़ों का गंभीर रोग है, लेकिन यह दिमाग, गर्भाशय के अतिरिक्त शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। यह बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण फेफड़े सहित रक्त प्रवाह के साथ शरीर के अन्य भागों में भी फैलता है। यह हड्डियों के जोड़, आंत, मूत्र व प्रजनन तंत्र के अंग, त्वचा और मस्तिष्क के उपर की झिल्ली आदि में भी हो सकता है। यदि टीबी को प्रारंभिक अवस्था में ही ना रोका गया तो टीबी जानलेवा भी साबित हो सकता है।

error: Content is protected !!