भिवानी/मुकेश वत्स

 अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी में महज एक सीट पर ढ़ाई करोड़ रुपए की छात्रवृति के साथ बैचलर के बाद कंप्यूटर साईंस में सीधे पीएचडी में प्रवेश पाने वाली शुभावी आर्य को नारी शक्ति रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।  शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के कैंप कार्यालय में पहुंचे और उपायुक्त का सम्मान किया और उनकी होनहार बेटी शुभावी आर्य को शुभकामनाएं दी।

इंडियाना यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साईंस में रिसर्च के लिए निर्धारित महज एक सीट के लिए पूरे विश्वभर से विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें मेरिट के आधार पर शुभावी का चयन हुआ है। पांच वर्षीय इस कोर्स में शुभावी कंप्यूटर साईंस में अपनी दो साल की मास्टर डिग्री पूरी करने के साथ-साथ पीएचडी यानि रिसर्च भी करेंगी। इंडियाना यूनिवर्सिटी अमेरिका के ब्लूमिंगटन शहर में स्थित है।

error: Content is protected !!